• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South African cricketer Solo Nqweni infected with Corona virus
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 मई 2020 (12:41 IST)

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर सोलो नक्वेनी कोरोना वायरस से संक्रमित

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर सोलो नक्वेनी कोरोना वायरस से संक्रमित - South African cricketer Solo Nqweni infected with Corona virus
जोहानिसबर्ग। पहले ही कई बीमारियों से जूझ रहे दक्षिण अफ्रीका के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर सोलो नक्वेनी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। यह 25 वर्षीय ऑलराउंडर पिछले साल जुलाई से गुलियन बेरे सिंड्रोम बीमारी से पीड़ित हैं जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता और तंत्रिका तंत्र से जुड़ा रोग है। उन्होंने कोविड-19 से संक्रमित होने की खबर ट्विटर पर साझा की। 
 
नक्वेनी ने कहा, ‘पिछले साल मैं गुलियन बेरे सिंड्रोम से ग्रस्त हो गया था और पिछले दस महीनों से इससे जूझ रहा हूं। अभी मैं उससे आधा ही उबर पाया हूं। मुझे टीबी हो गई। मेरे यकृत और गुर्दे फेल हो गए। और अब मुझे कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। मेरी समझ में नहीं आ रहा है यह सब मेरे साथ ही क्यों हो रहा है।’ 
 
नक्वेनी तीसरे क्रिकेटर हैं जिन्हें कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। उनसे पहले पाकिस्तान के जफर सरफराज और स्कॉटलैंड के माजिद हक को इस बीमारी से संक्रमित पाया गया था। नक्वेनी दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 2012 में अंडर-19 की तरफ से खेले थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाक कोच मिसबाह उल हक चाहते हैं जल्द क्रिकेट की शुरुआत हो