• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shubhman Gill smashes first ever International Hundred at optimum level
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 अगस्त 2022 (18:10 IST)

शुभमन गिल का 3 साल लंबा इंतजार हुआ खत्म, जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा पहला अंतरराष्ट्रीय शतक (Video)

शुभमन गिल का 3 साल लंबा इंतजार हुआ खत्म, जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा पहला अंतरराष्ट्रीय शतक (Video) - Shubhman Gill smashes first ever International Hundred at optimum level
शुभमन गिल ने भारतीय टीम में साल 2019 में जगह बना ली थी। सबसे पहले उनको वनडे टीम का हिस्सा बनाया गया फिर टेस्ट में आजमाया गया। लगातार बेहतरीन शॉट्स और उपयोगी पारियों के बीच में वह अपने पहले अंतराष्ट्रीय शतक का इंतजार कर रहे थे, जो आज उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे में मिल गया।

सलामी बल्लेबाजी से हटाए जाने पर भी गिल ने शतक जड़ा। पहले वनडे में भी वह शतक जड़ सकते थे लेकिन स्कोर बहुत कम था। इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ भी वह तीसरे वनडे में 98 रनों पर पहुंच गए थे लेकिन तब बारिश ने खेल रोक दिया। लेकिन आज उन्होंने किस्मत को अपने आड़े आने नहीं दिया।उनकी पारी अंतिम ओवर में खत्म हुई जब ब्रैड इवेंस की गेंद पर वह इनोसेंट काइया को कैच दे बैठे। गिल ने 97 गेंदो पर 130 रन बनाए।
भारत ने शुभमन गिल (130) की शतकीय पारी की बदौलत ज़िम्बाब्वे को तीसरे एकदिवसीय मैच में सोमवार को 290 रन का लक्ष्य दिया।केएल राहुल की टीम तीन मैचों की शृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है और इस मैच को जीतकर वह ज़िम्बाब्वे को क्लीन स्वीप कर सकती है।

भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और कप्तान राहुल ने शिखर धवन के साथ मिलकर टीम को मज़बूत शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिये 63 रन जोड़े। राहुल ने जहां 46 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाते हुए 30 रन बनाये, वहीं धवन ने 68 गेंदों पर पांच चौकों की बदौलत 40 रन की पारी खेली।
पहली पारी में भारतीय टीम के स्टार शुभमन गिल रहे जिन्होंने 97 गेंदों में 15 चौकों और एक छक्के की बदौलत 130 रन की शतकीय पारी खेली।
इसके अलावा ईशान किशन ने 61 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 50 रन बनाये। किशन ने दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होने से पहले गिल के साथ तीसरे विकेट के लिये 140 रन की साझेदारी की।

भारत ने 42 ओवर में 224 रन बना लिये थे, लेकिन ज़िम्बाब्वे ने किशन का विकेट गिरने के बाद मैच में वापसी की और नियमित रूप से विकेट निकालते हुए भारत को 289 रन पर रोका। दीपक हुड्डा (01), अक्षर पटेल (01) और शार्दुल ठाकुर (09) 10 रन का आंकड़ा छुए बिना पवेलियन लौट गये।

भारत ने 50वें ओवर में गिल का विकेट गंवाते हुए सात रन जोड़े और 289 पर पारी को समाप्त किया।
ज़िम्बाब्वे की ओर से ब्रैड इवान्स ने 10 ओवर में 54 रन देकर पांच विकेट झटके, जबकि विक्टर न्यौची और ल्यूक जॉन्ग्वे को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।