मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. टी-20 विश्व कप 2022
  4. Shoabi Akhtar rebukes fragile Pakistani batting line up yet again
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 अक्टूबर 2022 (16:38 IST)

शोएब ने सुनाई पाक टीम को खरी खरी, ऐसे तो टी-20 विश्वकप के पहले ही दौर में (Video)

शोएब ने सुनाई पाक टीम को खरी खरी, ऐसे तो टी-20 विश्वकप के पहले ही दौर में (Video) - Shoabi Akhtar rebukes fragile Pakistani batting line up yet again
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी चिंताओं को दोहराते हुए सोमवार को कहा कि पाकिस्तान आईसीसी टी20 विश्वकप 2022 के पहले दौर में ही बाहर हो सकती है।अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी वीडियो में कहा, "मैंने पहले भी कहा है और फिर कह रहा हूं, मुझे डर है कि यह पाकिस्तान टीम पहले ही राउंड में विश्व कप से बाहर हो सकती है।"

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान का मध्यक्रम अच्छा नहीं है। अगर टीम के सलामी बल्लेबाज प्रदर्शन नहीं करते तो मध्यक्रम दबाव में आ जाता है। अगर आप विश्व कप जीतना चाहते हैं तो यह टूर्नामेंट में जाने का तरीका नहीं है।"
रावलपिंडी एक्सप्रेस ने पाकिस्तान के कोच सक़लैन मुश्ताक़ पर निशाना साधते हुए कहा, "मैंने इसलिये सक़लैन मुश्ताक़ और अन्य की आलोचना करते हुए कहा था कि अपने मध्यक्रम को ठीक करो। वे कुछ कारणों से सुन नहीं रहे। पाकिस्तान को खराब प्रदर्शन करते हुए देखना बहुत निराशाजनक है।"

उन्होंने कहा कि यहां से चीजें भयावह लग रही हैं और प्रबंधन के लिए आसान नहीं होंगी। बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान हर मैच में जीत नहीं दिला सकते। हारिस रउफ ने अच्छा प्रदर्शन किया और दूसरे गेंदबाजों को भी आगे आने की जरूरत है।

अख्तर ने मुस्कुराते हुए कहा, "उम्मीद है वे एक-दो चीजें सीखेंगे। मेरी वीडियो देखेंगे और सुधार करेंगे।"
अख्तर का यह बयान इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को पाकिस्तान की 67 रन की हार के बाद आया। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 210 रन का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में बाबर की टीम 142 रन ही बना सकी। इसी के साथ 17 साल बाद पाकिस्तान आई इंग्लैंड ने सात मैचों की शृंखला 4-3 से जीत ली।

पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों मिली 67 रनों सेयह हार उनकी टी-20 में रनों के लिहाज से चौथी सबसे बड़ी हार है। इस हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फूटा। 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी बल्लेबाजी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के सस्ते में आउट होने के बाद हथियार डाल चुकी थी। इसके कारण मैच के बीच से ही दर्शकों ने घर लौटना शुरु कर दिया।