शिखर धवन को महंगा पड़ा पक्षियों को दाना खिलाना, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
बनारस। स्टार भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में पक्षियों को दाना खिलाना खासा महंगा पड़ गया। अब बनारस प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
दरअसल धवन बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए बनारस आए थे। इस दौरान उन्होंने साइबेरिया से आए प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाया था। पक्षियों को दाना खिलाते तस्वीर उनकी प्रोफाइल से पोस्ट होने के बाद वायरल हो गई।
सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीरें वायरल होने के बाद जिला प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है।
उल्लेखनीय है कि बनारस में बर्ड फ्लू के खतरों को देखते हुए दाना खिलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
हालांकि यह बात भी कही जा रही है कि धवन एक पर्यटक के रूप में बनारस आए थे और संभवत: उन्हें इस प्रतिबंध के संबंध में जानकारी नहीं थी।