• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shikhar Dhawan Records such records of Shikhar Dhawan which are very difficult to break, shikhar dhawan retirement
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 24 अगस्त 2024 (16:02 IST)

Shikhar Dhawan Records : शिखर धवन के ऐसे 7 रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ पाना है बेहद मुश्किल

Shikhar Dhawan Records : शिखर धवन के ऐसे 7 रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ पाना है बेहद मुश्किल - Shikhar Dhawan Records such records of Shikhar Dhawan which are very difficult to break, shikhar dhawan retirement
Shikhar Dhawan Records : भारत के लिए खेलने वाले सबसे महान क्रिकेटरों में से एक शिखर धवन ने 24 अगस्त की सुबह क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की, उन्होंने इसकी खबर अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर कर दी। उन्होंने वीडियो पर लिखा "जैसे ही मैं अपनी क्रिकेट यात्रा का यह अध्याय समाप्त कर रहा हूं, मैं अपने साथ अनगिनत यादें और कृतज्ञता लेकर जा रहा हूं। प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद! जय हिन्द"

गब्बर के नाम से जाने वाले शिखर धवन ने अपने करियर के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए, ऐसे रिकॉर्ड जिन्हे तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए बेहद मुश्किलों होगा।  आइए जानते हैं शिखर धवन के कुछ बड़े रिकार्ड्स :
 
1. टेस्ट डेब्यू में सबसे तेज शतक 
शिखर धवन ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, और डेब्यू मैच में ही उन्होंने टेस्ट का सबसे तेज शतक जड़ डाला, उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 85 गेंदों में किया। 

2. टेस्ट डेब्यू पर किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज पारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू में कई रिकॉर्ड तोड़े, उन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में किसी भारतीय बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर बनाया। 174 बॉल पर 187 रन बनाए थे। धवन अपने दोहरा शतक बनाने से चूक गए लेकिन उन्होंने अपना नाम इतिहास की किताबों में दर्ज करा लिया। 
 
3. 100वें वनडे मैच में शतक लगाने वाले पहले भारतीय
शिखर धवन अपने 100वें वनडे में शतक बनाने वाले भारत के पहले और कुल नौवें बल्लेबाज बने। उन्होंने 2018 में यह कारनामा साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था। अपने 100वें मैच में किसी भारतीय खिलाड़ी का पिछला उच्चतम स्कोर 97 रन था, जो सौरव गांगुली ने 1999 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के ही खिलाफ बनाया था।


4. टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी
2021 में शिखर धवन ने विराट कोहली की अनुपस्थिति में श्रीलंका के खिलाफ White Ball Series (3 वनडे और उसके बाद 3 T20I) में भारत का नेतृत्व किया। वह सीरीज के दौरान वनडे में भारत का नेतृत्व करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। वनडे कप्तानी में डेब्यू के दिन धवन की उम्र 35 साल और 225 दिन थी। इस सूची में उनके बाद मोहिंदर अमरनाथ हैं।


5. एक Calender Year में T20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
एक कैलेंडर ईयर में टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रनों की रिकॉर्ड की लिस्ट में शिखर धवन सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के बाद तीसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2018 में 147.22 की स्ट्राइक रेट से 17 परियों में 689 रन बनाए थे।  

6. 6000 वनडे रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
विराट कोहली के बाद शिखर धवन 6000 ODI रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज हैं। इस आंकड़े को पार करने के लिए उन्हें 140 पारियां लगीं। उन्होंने 136 पारियों में यह आंकड़ा पार किया। धवन ने 167 मैचों में 6793 रन के साथ अपना वनडे करियर खत्म किया। ओवरऑल 6000 रन बनाने वाले वे दुनिया के चौथे सबसे तेज बल्लेबाज हैं। उनसे आगे केवल हाशिम अमला, विराट कोहली और केन विलियमसन हैं। 

7. बैक टू बैक ICC टूर्नामेंट में किया राज 
 शिखर धवन लगातार तीन 50 ओवर के आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में केवल 5 मैचों में 363 रन बनाए और टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।
 
धवन ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में 338 रन बनाए और टॉप पर रहे। 2015 विश्व कप में, उन्होंने 412 रन बनाए जो भारत के लिए सबसे अधिक थे। 2019 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक के दौरान धवन चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।
 
38 वर्षीय शिखर धवन ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ चैटोग्राम में खेला था, जबकि उनका आखिरी टी20 मैच जुलाई 2021 में श्रीलंका में था।
ये भी पढ़ें
शिखर धवन विवादों से हमेशा रहे दूर, भारत के लिए अनमोल पारियां खेली भरपूर