कोरोना वायरस के कारण साओ पाउलो स्टेडियम बना ओपन एयर अस्पताल
साओ पाउलो। साओ पाउलो के पाकाएम्बू स्टेडियम को कोरोना वायरस संक्रमण के बीच ओपन एयर अस्पताल बना दिया गया है।
इस 45000 की क्षमता वाले स्टेडियम में 200 से अधिक बिस्तर लग सकते हैं। यह 10 दिन में पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।
स्टेडियम के आसपास कई बड़े अस्पताल हैं। ब्राजील में सोमवार की दोपहर तक कोविड-19 के 1600 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 25 लोग मारे जा चुके हैं।
विश्व कप 2014 के दौरान इस्तेमाल किए गए लगभग सभी स्टेडियमों को ओपन एयर अस्पताल बनाने की पेशकश की गई है।