• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar to felicitate Shafali and company in Ahemdabad
Written By
Last Modified: मंगलवार, 31 जनवरी 2023 (13:21 IST)

1 फरवरी को सचिन तेंदुलकर अहमदाबाद में करेंगे U19 विश्व विजेता टीम को सम्मानित

1 फरवरी को सचिन तेंदुलकर अहमदाबाद में करेंगे U19 विश्व विजेता टीम को सम्मानित - Sachin Tendulkar to felicitate Shafali and company in Ahemdabad
अहमदाबाद: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पहला आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप जीतने वाली भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम को बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सम्मानित करेंगे।
 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने ट्वीट किया, ‘‘बेहद खुशी के साथ मैं यह साझा कर रहा हूं कि भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और बीसीसीआई के पदाधिकारी भारत की विजेता अंडर-19 टीम को एक फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम साढ़े छह बजे सम्मानित करेंगे।’’उन्होंने कहा, ‘‘युवा क्रिकेटरों ने भारत को गौरवांवित किया है और हम उनकी उपलब्धियों को सम्मान देंगे।’’
शेफाली वर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर पहले आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का खिताब जीता।महिला क्रिकेट में यह भारत का पहला आईसीसी खिताब भी है।
 
विजेता टीम दक्षिण अफ्रीका से मंगलवार को मुंबई पहुंचेगी और फिर सम्मान समारोह के लिए बुधवार को अहमदाबाद जाएगी।सम्मान समारोह का आयोजन भारत और न्यूजीलैंड की पुरुष टीमों के बीच तीसरे और निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के इतर किया जाएगा।
 
विश्व कप की जीत दिखाती है कि भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है: कोच 
 
भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम द्वारा अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने के बाद मुख्य कोच नूशिन अल खादीर ने रविवार को यहां कहा कि देश लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रहा था।
 
उन्होंने कहा कि यह जीत इस बात को दर्शाती है कि भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।भारतीय महिला टीम ने अंडर-19 टी20 विश्व कप फाइनल में रविवार को इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर पहली बार आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की।
 
नूशिन ने कहा, ‘‘यह एक शानदार अहसास है। यह वह अहसास है जिसका हम बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। यह पहली बार है जब हमने (विश्व) कप जीता है और यह अंडर -19 बच्चों के साथ आया है। यह दिखाता है कि हमारे पास प्रतिभा के मामले में किस तरह की गहराई है और हमारा भविष्य कैसा होगा।’’
भारत को इस विश्व कप में अपने अभियान के दौरान सिर्फ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा। टीम को ‘सुपर सिक्स’ चरण में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट से हराया था।
 
नूशिन ने कहा, ‘‘ इस टीम में सबसे खास बात है विश्वास का नहीं डगमगाना। मुझे पता था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने खराब प्रदर्शन किया था। इसके बाद हालांकि टीम जिस तरह से एकजुट होकर खेली वह शानदार था। हमने चीजों को इसे बहुत सरल रखने की कोशिश की। हमें इसका अहसास था कि हम अपने तरीके से इसे हासिल कर लेंगे।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रगान से लेकर चैम्पियन बनने तक हमारे रोंगटे खड़े थे। मैं व्यक्तिगत रूप से महसूस करती हूं और समझती हूं कि यह हमारे लिए कितना खास है।’’
 
भारत की कप्तान शेफाली वर्मा ने टीम के समर्थन के लिए सहयोगी स्टाफ की सराहना की।उन्होंने  कहा, ‘‘लड़कियों (खिलाड़ियों) ने जिस तरह से प्रदर्शन किया और जिस तरह से एक-दूसरे का समर्थन किया उससे मैं खुश हूं। यह अविश्वसनीय भावना है। टीम के सहयोगी सदस्यों को धन्यवाद। जिस तरह से वे हर रोज हमें समर्थन दे रहे हैं और हमें बता रहे हैं कि हम यहां कप के लिए हैं। उनकी वजह से हम यहां हैं।’’
 
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘ खिलाड़ियों से मुझे काफी अच्छा साथ मिला। मैं इस शानदार टीम की जिम्मेदारी सौंपने के लिए बीसीसीआई को शुक्रिया करना चाहती हूं। इस खिताब को जीत कर काफी खुश हूं।’’
 
शेफाली के बल्ले से इस टूर्नामेंट में ज्यादा रन नहीं निकले लेकिन उनकी सलामी बल्लेबाज जोड़ी श्वेता सहरावत 99 की औसत से 297 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनकर उभरीं।
शेफाली ने कहा, ‘‘वह (श्वेता सहरावत) शानदार रही हैं और उन्होंने टीम की सभी योजनाओं का पालन किया है। सिर्फ वह नहीं, अर्चना, सौम्या और सभी ने अविश्वसनीय खेल दिखाया।’’टीम की अन्य सीनियर खिलाड़ी ऋचा घोष ने कहा कि इस जीत से सीनियर टीम को अगले महीने  होने वाले टी20 विश्व कप में खिताब जीतने का हौसला मिलेगा।
 
ऋचा ने कहा, ‘‘यह एक शानदार अहसास है। मैं कई वर्षों से इस पल का इंतजार कर रही थी। सभी खिलाड़ियों में अच्छी सकारात्मक ऊर्जा है, मैंने वास्तव में उनके साथ का लुत्फ उठाया। अगर हम सीनियर टीम के साथ भी विश्व कप जीतते है तो यह शानदार होगा।’’
 
मैच में चार ओवर में छह रन देकर दो विकेट लेने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुनी गयी तेज गेंदबाज टिटास साधू ने कहा, ‘‘ यह वास्तव में शानदार एहसास है। इस दिन का काफी समय से इंतजार कर रहे थे। हमारे दिमाग में एक योजना थी, और शुक्र है कि हमने जो योजना बनाई थी, उस पर अमल किया। स्पिनरों ने वास्तव में अच्छी तरह से समर्थन किया।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
INDvsNZ: दूसरे टी-20 में टेस्ट जैसी पिच बनाने वाले क्यूरेटर को किया बोर्ड ने बर्खास्त