Rohit Sharma का इंदौर में ही बना था टी20 का Top स्कोर 118 और Team India का 260 रन
ज्यादा वक्त नहीं गुजरा है और 2 साल पहले ही इंदौर का होल्कर स्टेडियम बतौर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी20 करियर की सबसे बड़ी पारी 118 रन का गवाह बना था। यही नहीं, इसी मैदान पर भारत ने भी टी20 का सबसे बड़ा स्कोर 260 रन का बनाया था। ये दोनों ही रिकॉर्ड आज तक कायम हैं। संयोग देखिए कि तब भी टीम इंडिया (Team India) सामने श्रीलंका की टीम थी और 7 जनवरी को दूसरे टी20 मैच में एक बार यही टीम भारत के सामने होगी।
विराट की शादी ने बनाया था कप्तान : 32 वर्षीय रोहित शर्मा जब मंगलवार को मैदान पर उतरेंगे तो यकीन उनके जेहन में दोबारा 2 साल पहले की कहानी ताजा हो जाएंगी। जब विराट कोहली अनुष्का शर्मा के साथ शादी (11 दिसम्बर 2017) में व्यस्त थे और टीम की कमान उन्हें सौंपी गई थी। 20 दिसम्बर 2017 को खेले गए मैच में भारत ने श्रीलंका को 88 रनों से करारी शिकस्त दी थी, जिसमें रोहित शर्मा के आतिशी 118 रन शामिल थे।
43 गेंदों में जड़े थे 12 चौके, 10 छक्के : इसी जीत से भारत 3 टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गया था। लोगों की याददाश्त बहुत कमजोर होती है, लिहाजा उन्हें बताना जरूरी है कि बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित ने केवल 61 मिनट बल्लेबाजी की थी और मात्र 43 गेंदों में 12 चौकों व 10 छक्कों की मदद से तूफानी 118 रन ठोंके थे। रोहित की इस आतिशी पारी का पूरा स्टेडियम मुरीद हो गया था और 'मैन ऑफ द मैच' भी घोषित किया गया था।
रोहित और राहुल ने मौसम बदल दिया : इंदौर का होलकर स्टेडियम 20 दिसम्बर 17 के दिन पहली बार किसी टी20 मैच की मेजबानी कर रहा था और रोहित शर्मा के साथ दूसरे छोर पर खड़े केएल राहुल ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से क्रिकेट का मौसम ही बदल दिया था। मालवा की चुभती ठंडक के बीच दर्शकों में रोमांच की गरमाहट महसूस की जा रही थी। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 12.4 ओवर में ही 165 रन ठोंक डाले थे। इसमें राहुल के 49 गेंदों पर 5 चौके, 8 छक्के के सहारे 89 रन थे।
भारत का टी20 का सबसे बड़ा स्कोर : टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 260 रनों का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। यह टी20 अंतराराष्ट्रीय मैचों का नौंवा सबसे बड़ा स्कोर है। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 17.2 ओवर में 172 रनों पर ही ढेर हो गई थी। युजवेंद्र चहल ने 4 और कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए थे।
होल्कर स्टेडियम में दूसरा मैच : 7 जनवरी को शाम 7 बजे होल्कर स्टेडियम अपनी जमीं पर दूसरी बार किसी टी20 मैच की मेजबानी करेगा। तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी को गुवाहाटी में खराब पिच के कारण रद्द कर दिया गया था लिहाजा दूसरा मैच काफी दिलचस्प हो गया है। विराट कोहली और श्रीलंका के लसित मलिंगा बतौर टी20 के कप्तान की हैसियत से पहली बार इंदौर में खेलेंगे।
रनों के लिए नई पिच का निर्माण : इसी मैदान पर जब 14 से 18 नवम्बर 2019 को भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच खेला गया था, तब पिच क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान ने 'लाल मिट्टी' से विकेट तैयार किया था लेकिन टी20 के लिए नया विकेट 'काली मिट्टी' से तैयार किया है ताकि यहां रनों की खूब बरसात हो...इंतजार कीजिए 24 घंटे का, जब एक बार फिर इंदौर में क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर होगा...