मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rishabh Pant first choice as wicketkeeper against Pakistan
Written By
Last Updated : रविवार, 28 अगस्त 2022 (14:59 IST)

विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत का पलड़ा भारी, बैंच पर बैठेंगे दिनेश कार्तिक

एशिया कप में प्लेइंग इलेवन में कार्तिक की जगह पंत को लेना चाहिए: सबा करीम

विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत का पलड़ा भारी, बैंच पर बैठेंगे दिनेश कार्तिक - Rishabh Pant first choice as wicketkeeper against Pakistan
नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर एवं वरिष्ठ चयन समिति के पूर्व सदस्य सबा करीम ने कहा कि वह एशिया कप के लिए टीम इलेवन में दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को खिलाना पसंद करेंगे।

विराट कोहली और के.एल. राहुल रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप अभियान की शुरुआत से पहले भारत की प्लेइंग इलेवन में वापसी करने के लिए पूरी तरह से फिट हैं, इसका मतलब है कि विकेटकीपर के लिए केवल एक बल्लेबाज के लिए जगह बची है, जिसमें पंत और कार्तिक में से एक को चुनना होगा।

सबा करीम ने कहा, “ मेरे प्लेइंग 11 में, मैं केवल एक विकेटकीपर बल्लेबाज को जगह दूंगा, क्योंकि यदि मैं के एल राहुल और विराट कोहली को टीम में रखता हूँ तो मेरे पास दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से केवल एक खिलाड़ी को लेने का विकल्प है। ”

उन्हाेंने कहा, “ मैं पंत को टीम में रखना पसंद करूंगा क्योंकि पंत की मौजूदगी भारतीय टीम के लिए विशेष है और पंत का इस एशिया कप में भी कुछ शानदार प्रदर्शन देखना चाहता हूँ। जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टी 20 टीम में वापसी के बाद से कार्तिक अंतिम पांच ओवर मेंं अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। राजकोट की मुश्किल पिच पर 27 गेंदों में 55 रन और त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ 19 गेंदों में 41 रन की नाबाद पारी खेलना कार्तिक का उम्दा प्रदर्शन है जिससे भारत को फायदा हुआ है। ”

उन्होंने कहा कि दूसरी ओर जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 श्रृंखला के बाद से पंत का मिलाजुला असर रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ दो बार सलामी बल्लेबाज के रूप में आजमाए जाने के बाद पंत ने फॉर्म में दिखे, जिसमें अमेरिका में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 मैच में उनका उच्चतम स्कोर 44 रन था।

एशिया कप के ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान की रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बहुप्रतीक्षित मुकाबले होगा, जो क्रिकेट की दुनिया में 'सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता' के रूप में देखा जाएगा।

पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में पुरुष टी 20 विश्व कप में आमना सामना हाने के बाद दोनों टीमों के बीच यह पहली भिडंत होगी, जहां पाकिस्तान ने भारत पर 10 विकेट से हराया था।

पंत और कार्तिक दोनों को एशिया कप में एक साथ खिलाना असंभव : पुजारा

भारत के टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा को लगता है कि टीम के स्थिर शीर्ष क्रम को देखते हुए एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के दौरान अंतिम एकादश में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों को शामिल करना असंभव होगा।

शीर्ष क्रम में केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं जिनके बाद हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा हैं। इसलिये पंत या कार्तिक में से किसी एक के लिये ही जगह बचती है।

पुजारा ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो टी20 टाइमआउट’ में कहा, ‘‘यह टीम प्रबंधन के लिये बड़ा सिरदर्द है क्योंकि दोनों (पंत और कार्ति) टी20 प्रारूप में सचमुच अच्छा कर रहे हैं। पर फैसला करना होगा कि आप पांचवें नंबर पर किसी को बल्लेबाजी कराना चाहते हो या फिर आप एक फिनिशिर चाहते हो जो छठे या सातवें स्थान पर बल्लेबाजी कर सके। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये मैं कहूंगा कि अगर आप पांचवें नंबर पर किसी बल्लेबाज को चाहते हो तो पंत बेहतर विकल्प हैं। लेकिन आप ऐसा बल्लेबाजी लाइन अप रखना चाहते हो जिसमें एक बहुत अच्छा फिनिशर हो जो 10 या 20 गेंद खेलकर आपको 40-50 रन दे दे तो मुझे लगता है कि डीके (कार्तिक) बेहतर विकल्प है। ’’

इस अनुभवी बल्लेबाज ने साथ ही कहा, ‘‘टीम प्रबंधन को जानते हुए मुझे लगता है कि वे पंत के साथ उतरेंगे क्योंकि वह बायें हाथ का खिलाड़ी है और टीम को दायें-बायें संयोजन में थोड़ा संतुलन प्रदान करता है। ’’भारत एशिया कप के शुरूआती मैच में रविवार को पाकिस्तान से खेलेगा।

सूर्यकुमार के बारे में बात करते हुए पुजारा ने कहा कि वह अंतिम एकादश में होने का हकदार है और पंत और कार्तिक दोनों को टीम में शामिल करने के लिये उसे बाहर नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि हाल के वर्षों में टी20 क्रिकेट में वह शानदार फॉर्म में है।

उन्होंने कहा, ‘‘सूर्य हमारे शीर्ष टी20 खिलाड़ियों में से एक है इसलिये मैं उसे निश्चित रूप से टीम में चाहूंगा क्योंकि वह ऐसा खिलाड़ी है जो मुंबई इंडियंस के लिये आईपीएल में सचमुच अच्छा कर चुका है। जब भी मैंने उसे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देखा है, उसने शानदार प्रदर्शन किया है। ’’

कार्तिक नहीं खेलते हैं तो पुजारा का कहना है कि आल राउंडर हार्दिक में फिनिशर की भूमिका निभाने की काबिलियत है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं फिनिशर की भूमिका में हार्दिक को तरजीह दूंगा क्योंकि वह पहली ही गेंद से स्ट्राइक कर सकता है और उसका स्ट्राइक रेट भी 150 से ऊपर का है। मुझे नहीं लगता कि पंत यह काम कर सकता है क्योंकि उसे थोड़ा समय चाहिए होता है। ’’
ये भी पढ़ें
बाबर को पसंद है भारतीय क्रिकेटरों से बात करना, कोहली के भी हुए मुरीद