शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rishabh Pant attains career best rankings
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 फ़रवरी 2021 (19:48 IST)

ICC टेस्ट रैंकिग के टॉप 10 बल्लेबाज में गिने जाने से ऋषभ पंत सिर्फ 1 कदम दूर

ICC टेस्ट रैंकिग के टॉप 10 बल्लेबाज में गिने जाने से ऋषभ पंत सिर्फ 1 कदम दूर - Rishabh Pant attains career best rankings
दुबई:भारतीय ओपनर रोहित शर्मा, ऑफ स्पिन आलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में दूसरे टेस्ट में 317 रनों की ऐतिहासिक जीत में अपने महत्वपूर्ण योगदान की बदौलत बुधवार को जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में छलांग लगाई है।
 
आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में ऋषभ अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 11वें स्थान पर पहुंचे हैं। पंत ने भारत की पहली पारी में अर्धशतक बनाया था। वह अपने पिछले चार टेस्टों में लगातार अर्धशतक बना चुके हैं और इस प्रदर्शन का उनको रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग में पहुंचने का फायदा मिला।

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को आईसीसी के जनवरी महीने के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के पहले पुरस्कार के लिए चुना गया था। आईसीसी ने साल 2021 में पहली बार महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार को शुरू किया है।
 
23 साल के पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 97 रनों की पारी खेली जिससे भारत मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा जबकि ब्रिसबेन में उनकी नाबाद 89 रनों की पारी की बदौलत भारत ने जीत दर्ज करते हुए ऐतिहासिक श्रृंखला जीती। इंगलैंड से हुए पहले टेस्ट में भी वह पहली पारी में 91 रन बनाकर आउट हुए जिसके कारण उनकी रैंकिग लगातार बढ़ रही है। 
दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 161 रन का स्कोर बनाने वाले रोहित नौ स्थानों की छलांग के साथ इस सूची में 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। राेहित की नंवबर 2019 में 10वें स्थान के बाद से यह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।

 
दूसरी पारी में शतक लगाने और पूरे मैच में आठ विकेट लेकर इंग्लैंड को चारों खाने चित करने वाले स्टार आलरांडर अश्विन भी बल्लेबाजी रैंकिंग में 14 स्थानों की छलांग के साथ 81वें स्थान पर आ गए हैं। गेंदबाजी में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत अश्विन गेंदबाजी रैंकिंग में भी सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं और छठे स्थान पर काबिज इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड से महज तीन अंक पीछे हैं। अश्विन दूसरे टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे थे।

वहीं आर अश्विन टेस्ट ऑलराउंडरों की रैंकिग में एक पायदान ऊपर हो गए हैं। अश्विन ने ऑलराउंडर रैंकिंग में सुधार करते हुए पांचवां स्थान हासिल कर लिया है। उनके अब 336 अंक हो गए हैं और वह चौथे स्थान पर मौजूद शाकिब से मात्र 16 अंक पीछे हैं। उन्होंने 293 अंको के साथ न्यूजीलैंड के काइल जैमिसन को पछाड़ा।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपने पदार्पण मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले भारत के लेफ्टआर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने गेंदबाजी रैंकिंग में सीधे 68वें स्थान पर जगह बनाई है। अक्षर ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में पांच विकेट झटके थे। उन्होंने मैच में कुल सात विकेट लिए थे।

 
दूसरे टेस्ट में करारी हार का सामना करने वाली इंग्लैंड टीम की तरफ से लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच ही मात्र एक ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने गेंदबाजी रैंकिंग में सुधार किया है। लीच छह स्थानों की छलांग के साथ रैंकिंग में 31वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
 
वहीं चेन्नई टेस्ट की दोनों पारियों में महज 26 रन बनाने वाले बेन स्टोक्स आलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष स्थान गंवा कर तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। इस सूची में वेस्ट इंडीज के जैसन होल्डर पहले और भारत के रवींद्र जडेजा दूसरे स्थान पर काबिज हैं। आलराउंडर रैंकिंग में बंगलादेश के शाकिब अल हसन चौथे और अश्विन पांचवें पर हैं।।(वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
नीलामी से पहले BCCI ने बताया किन देशों के खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे IPL