गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravichandra Ashwin forced Kuldeep Yadav to lead the team out of the ground
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 7 मार्च 2024 (16:13 IST)

100वां टेस्ट खेल रहे अश्विन ने कुलदीप के हाथों में गेंद देकर जीता दिल (Video)

Ravichandran Ashwin
कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन ने आज 5 और 4 विकेट लेकर धर्मशाला में इंग्लैंड बल्लेबाजी क्रम को ढहाने में मुख्य भूमिका निभाई। यह रवायत रही है कि जो भी ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज रहता है वह पवैलियन तक टीम की अगुवाई करता है।

लेकिन कुलदीप यादव ने  रविचंद्रन अश्विन की ओर यह गेंद फेंकी क्योंकि यह उनका 100वां टेस्ट मैच है। कुलदीप यादव  के इस सम्मान को रविचंद्रन अश्विन ने ससम्मान वापस लौटा दिया और कुछ मान मनव्वल के बाद नियम के मुताबिक कुलदीप यादव ने ही टीम की अगुवाई की।

रविचंद्रन अश्विन 35 वर्ष के हैं और अब अपने करियर के ढलान पर हैं। वहीं कुलदीप यादव को भारतीय टेस्ट टीम में कम ही मौका दिया गया है। लेकिन फिर भी कहा जा सकता है कि वह 30 वर्ष के होने के बावजूद भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य हैं।

दोनों के बीच में ऐसा प्यार और सम्मान देखकर फैंस काफी खुश हुए। यह वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी अपलोड किया।
ये भी पढ़ें
7 साल पहले धर्मशाला में ही डेब्यू कर बचाया था कुलदीप ने, 1 दर्जन मैचों में बनाया यह रिकॉर्ड