• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rahul Dravid's son Samit hit a double century for the second time within 2 months
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020 (19:35 IST)

राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने 2 महीने के भीतर दूसरी बार ठोंका दोहरा शतक

राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने 2 महीने के भीतर दूसरी बार ठोंका दोहरा शतक - Rahul Dravid's son Samit hit a double century for the second time within 2 months
बेंगलुरु। भारतीय क्रिकेट में 'द वॉल' के नाम से मशहूर होकर दुनिया भर में तहलका मचाने वाले पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का बेटा समित द्रविड़ भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चलकर अभी से क्रिकेट मैदान पर धमाके कर रहा है। 14 साल के समित ने 2 महीने के भीतर दूसरा दोहरा शतक जड़कर सुर्खियां बटोरी है। 
 
17 फरवरी की शाम बेंगलुरु में समित द्रविड़ के दूसरे दोहरे शतक की चर्चा रही। यह दोहरा शतक उसने अंडर-14 बीटीआर शील्ड टूर्नामेंट में ठोंका। माल्या अदिती इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से खेलते हुए समित ने श्री कुमारन स्कूल के खिलाफ 204 रन की पारी खेली, जिसमें 33 चौके शामिल थे। 
 
समित के दोहरे शतक की बदौलत पर माल्या अदिती इंटरनेशनल स्कूल ने 3 विकेट पर 377 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्री कुमारम स्कूल की पूरी टीम 110 रनों पर ही ढेर हो गई। इस तरह माल्या अदि‍ती इंटरनेशनल स्कूल की टीम 267 रनों से मैच जीतने में सफल रही। समित ने दोहरा प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट हासिल किए। 
 
सनद रहे कि 21 अंडर-14 इंटर जोनल टूर्नामेंट में वाइस प्रेसिडेंट एकादश के लिए खेलते हुए धारवाड़ जोन के खिलाफ 201 रन बनाए थे। उनकी 256 गेंदों की पारी में 22 चौके शामिल थे। हालांकि इस ड्रॉ मैच में समित ने दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 94 रन बनाए थे। यही नहीं, उसने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट भी हासिल किए थे। 
 
4 साल पहले 2016 में जब समित 10 साल का था, तब उसने टाइगर कप क्रिकेट टूर्नामेंट में फ्रैंक एंथनी पब्लिक स्कूल के खिलाफ बैंगलोर यूनाइटेड क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए 125 रन की पारी खेली थी। समित ने 2015 में 9 साल की उम्र में अंडर-12 गोपालन क्रिकेट चैलेंज में माल्या अदिति स्कूल के लिए 3 मैच जिताऊ अर्द्धशतक (77 नाबाद, 93 और 77) ठोंके थे और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब अपने नाम किया था।
ये भी पढ़ें
एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में सुनील कुमार ने फाइनल में जगह पक्की की