शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. rahul dravid beats corona before india pak match
Written By
Last Updated : रविवार, 28 अगस्त 2022 (12:11 IST)

भारत-पाक मैच से पहले राहुल द्रविड़ ने कोरोना को हराया, टीम इंडिया से जुड़े

भारत-पाक मैच से पहले राहुल द्रविड़ ने कोरोना को हराया, टीम इंडिया से जुड़े - rahul dravid beats corona before india pak match
दुबई। टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कोविड-19 के लिए नेगेटिव पाए गए हैं। वे आज पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के बहु प्रतीक्षित मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ गए हैं।
 
एशिया कप के लिए टीम की रवानगी से पूर्व नियमित परीक्षण में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन अब इस संक्रमण से पूरी तरह उबर चुके हैं।
 
पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीम के साथ यात्रा नहीं कर पाए थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसके बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को भारत का अंतरिम कोच नियुक्त किया था।
 
द्रविड़ 23 अगस्त को कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद से घर में ही पृथकवास पर थे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बयान जारी करके कहा था कि भारतीय टीम के मुख्य कोच में हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं।
 
शाह ने विज्ञप्ति में कहा था कि टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ एशियाई कप 2022 के लिए टीम की यूएई के लिए रवानगी से पहले नियमित परीक्षण में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए।
 
उन्होंने कहा कि द्रविड़ बीसीसीआई की चिकित्सा टीम के निरीक्षण में हैं और उनमें हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं। कोविड-19 नेगेटिव पाए जाने पर वह टीम से जुड़ेंगे।
ये भी पढ़ें
अगले 5 सालों तक Disney Hotstar करेगा क्रिकेट मैचों का प्रसारण, ICC से मिले अधिकार