• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI के सामने पेश हुए राहुल द्रविड़, COA ने किया बचाव, दिया ये उदाहरण...
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 सितम्बर 2019 (11:34 IST)

BCCI के सामने पेश हुए राहुल द्रविड़, COA ने किया बचाव, दिया ये उदाहरण...

Rahul Dravid | BCCI के सामने पेश हुए राहुल द्रविड़, COA ने किया बचाव, दिया ये उदाहरण...
अपने खिलाफ हितों के टकराव मामले में अपना पक्ष रखने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) गुरुवार को बीसीसीआई (BCCI) के आचरण अधिकारी के समक्ष पेश हुए। प्रशासकों की समिति ने हालांकि आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का उदाहरण देकर इस मुद्दे को नरम करने की कोशिश की। द्रविड़ पर एक ही समय में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) और इंडिया सीमेंट्स में अहम पदों पर रहने के आरोप हैं।

खबरों के मुताबिक, पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ अपने खिलाफ हितों के टकराव मामले में अपना पक्ष रखने के लिए कल बीसीसीआई के आचरण अधिकारी डीके जैन के समक्ष पेश हुए। द्रविड़ पर एक ही समय में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) और इंडिया सीमेंट्स में अहम पदों पर रहने के आरोप हैं।

हालांकि प्रशासकों की समिति ने आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का उदाहरण देकर इस मुद्दे को नरम करने की कोशिश की। डीके जैन के सामने सीओए ने राहुल द्रविड़ के बचाव में पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन का उदाहरण दिया।

नए नियमों के अनुसार बीसीसीआई आचरण अधिकारी के निर्देशों को औपचारिक तौर पर सार्वजनिक नहीं करेगा। सिर्फ लोकपाल के फैसले को सार्वजनिक किया जाएगा। मामले में आगे की सुनवाई से पहले आचरण अधिकारी ने बीसीसीआई को जवाब देने के लिए 3 हफ्ते का समय दिया है।
ये भी पढ़ें
रजत पदकधारी दीपक पूनिया नंबर एक पहलवान बने, बजरंग ने शीर्ष स्थान गंवाया