• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rahane doesn't loses his cool on bowlers blunder
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 जनवरी 2021 (23:27 IST)

कैप्टन कूल है रहाणे, गेंदबाजों की गलतियों पर नहीं होते गुस्सा

कैप्टन कूल है रहाणे, गेंदबाजों की गलतियों पर नहीं होते गुस्सा - Rahane doesn't loses his cool on bowlers blunder
नई दिल्ली: भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने बुधवार को कहा कि अजिंक्य रहाणे इतने शांतचित इंसान हैं कि गेंदबाज रणनीति के अनुसार चलने में नाकाम रहने पर भी उनसे डरते नहीं हैं जबकि नियमित कप्तान विराट कोहली की ऊर्जा को कई बार गलती से उनका गुस्सा मान लिया जाता है।
 
कोहली के पितृत्व अवकाश पर जाने के बाद भारत ने रहाणे की अगुवाई में आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर श्रृंखला जीती थी।
 
अरुण ने रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल से कहा, ‘‘जब अजिंक्य की बात आती है तो वह बेहद शांतचित इंसान हैं। रहाणे बाहर से बेहद नरम दिख सकते हैं लेकिन अंदर से वह बेहद मजबूत हैं। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘वह अपने खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं और शांत दिखते हैं। अगर गेंदबाज गलती भी करता है तो वे कप्तान से नहीं डरते। वह जानते हैं कि कप्तान उसका समर्थन करेगा। ’’
 
अरुण ने कहा, ‘‘जहां तक विराट कोहली की बात है तो यदि आप खराब गेंद करते हैं तो ऐसा लग सकता है कि वह गुस्सा हो जाएगा लेकिन यह उनके अंदर की ऊर्जा होती है। ’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
लंबे करियर के लिए गंभीर ने शुभमन को दी यह सलाह