गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Quinton de Coke Hammerstring injury
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 दिसंबर 2017 (20:05 IST)

डी कॉक हैमस्ट्रिंग चोट के चलते टेस्ट मैच से बाहर

डी कॉक हैमस्ट्रिंग चोट के चलते टेस्ट मैच से बाहर - Quinton de Coke Hammerstring injury
पोर्ट एलिजाबेथ। दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक हैमस्ट्रिंग चोट के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ चल रहे चार दिवसीय दिन-रात्रि टेस्ट से बाहर हो गए हैं। टीम मैनेजमेंट ने कहा कि बुधवार को सुबह डी कॉक के चोट का स्कैन किया गया और वह अब मैच में नहीं खेल पाएंगे।


टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि डी कॉक भारत के खिलाफ अगले साल पांच जनवरी से शुरु होने वाले पहले टेस्ट मैच तक फिट हो जाएंगे। 25 साल के कॉक को बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करते समय चोट लगी थी। इसके बाद वह जिम्बाब्वे की पारी में क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान में नहीं उतरे।

डी कॉक ने 73वें ओवर में जब अपनी 26वीं गेंद का सामना किया तो विकेट के बीच में रन के लिए भागते हुए उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। दूसरे छोर पर खड़े वेर्नोन फिलेंडर तीसरा रन लेने के लिए जब आगे बढ़े तो डी काक ने उन्हें वापिस भेज दिया और उन्होंने तुरंत सहायता की मांग की।

डी कॉक ने फिर अपनी बल्लेबाजी शुरु की और 38 गेंदों में चार चौकों की मदद से 24 रन बनाकर ग्रीम क्रीमर की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पदक जीतने के लिए फिट होना जरुरी : किदांबी श्रीकांत