• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pujara played a wall to aussies
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 जनवरी 2021 (17:18 IST)

जी तोड़ कोशिश कर ली कंगारुओं ने लेकिन यह दीवार नहीं टूटी (वीडियो)

जी तोड़ कोशिश कर ली कंगारुओं ने लेकिन यह दीवार नहीं टूटी (वीडियो) - Pujara played a wall to aussies
कई क्रिकेट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा को राहुल द्रविड़ का क्लोन मानते हैं। दोनों ही एक क्लासिक टेस्ट बल्लेबाज हैं। दोनों ही दांए हाथ के बल्लेबाज अपनी तकनीक के लिए जाने जाते हैं। खासकर ऐसी पिच पर जहां घास हो, टीम को इन दोनों से ही उम्मीद रही है। 
 
आज पुजारा राहुल द्रविड़ की ही तरह ऑस्ट्रेलिया के बीच में एक दीवार बनकर खड़े थे। कंगारु गेंदबाज लगातार बाउंसर पर बाउंसर मारे जा रहे थे लेकिन मजाल है कि पुजारा का ध्यान भंग हो। गेंदबाजों के जहन में बस एक ही सवाल था। यह दीवार टूटती क्यों नहीं है?
 
अपनी 211 गेंदो में 7 चौकों की मदद से 56 रन बनाने वाले पुजारा ने कई बॉडी लाइन गेंदे अपनी कोहनी पर और अपने कंधो पर झेली लेकिन वह टस से मस नहीं हुए। ट्विटर पर उनके इस जज्बे को गंभीर और मजाकिए दोनों तौर पर फैंस ने सराहा। 
इससे पहले पुजारा ने सिडनी में भी 77 रनों की पारी खेली थी। इस सीरीज के कुल 4 मैचों में पुजारा ने 33 की औसत से 271 रन बनाए।(वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
गाबा के गब्बर: गिल, पंत और सिराज