मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Players will have to adapt to the new rules, Labushen said to stop using saliva in cricket
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 मई 2020 (14:25 IST)

खिलाड़ियों को नए नियमों के अनुरूप ढलना होगा, क्रिकेट में लार का प्रयोग रोकने पर बोले लाबुशेन

खिलाड़ियों को नए नियमों के अनुरूप ढलना होगा, क्रिकेट में लार का प्रयोग रोकने पर बोले लाबुशेन - Players will have to adapt to the new rules, Labushen said to stop using saliva in cricket
सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई रन मशीन मार्नस लाबुशेन ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बाद मैदान पर लौटने पर गेंद को चमकाने के लिए वह लार का इस्तेमाल छोड़ने को तैयार हैं क्योंकि खिलाड़ियों को नए नियमों को अपनाने के लिए तैयार रहना होगा। 
 
कोरोना महामारी से उबरने के बाद खेल की बहाली होने पर संक्रमण से बचने के लिए गेंद पर लार का इस्तेमाल रोकने की अटकलें लगाई जा रही है। 
 
लाबुशेन ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘हमारा लक्ष्य मैदान पर लौटना है और इसके लिए जो भी बदलाव करने पड़े, करने चाहिए। हम खिलाड़ियों को नए नियमों के अनुरूप खुद को ढालना होगा।’ 
 
इस बल्लेबाज हरफनमौला ने हालांकि स्वीकार किया कि यह अटपटा लगेगा क्योंकि मैदान पर गेंद पर लार लगाना आदत में शुमार हो गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
खेल मंत्रालय ने ईमेल के जरिए राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए नामांकन आमंत्रित किए