नाखून चबाने वाले मैच में पाकिस्तान ने टी-20 में इंग्लैंड को दी 3 रनों से शिकस्त (Video)
कराची:पाकिस्तान ने मोहम्मद रिज़वान (88) के अर्द्धशतक के बाद हारिस रउफ (32/3) और मोहम्मद नवाज़ (35/3) की शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड को चौथे टी20 मैच में तीन रन से हराकर सात मैचों की शृंखला 2-2 से बराबर कर ली है।
पाकिस्तान ने रविवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए रिज़वान (67 गेंदें, 88 रन) की बदौलत 20 ओवर में 166 रन बनाये। इसके जवाब में इंग्लैंड 19.2 ओवर में 163 रन पर ऑलआउट हो गयी।
इंग्लैंड ने 167 रन का पीछा करते हुए 57 रन पर चार विकेट गंवा दिये जिसके बाद हैरी ब्रूक और मोईन अली ने 49 रन की साझेदारी करके टीम को स्थिरता प्रदान की। ब्रूक ने 29 गेंदों पर 34 रन बनाये जबकि मोईन ने 20 गेंदों पर 29 रन जोडे़। ब्रूक और मोईन के आउट होने के बाद डेविड विली (11) भी जल्दी पवेलियन लौट गये।
लायम डॉसन ने इंग्लैंड को जीत के करीब ले जाने के लिये 17 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की बदौलत 34 रन बनाये लेकिन टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके। इंग्लैंड को जब 10 गेंदों में मात्र पांच रन की आवश्यकता थी तब हारिस ने डॉसन को पवेलियन भेज दिया, और इंग्लैंड के अगले दो विकेट केवल एक रन ही जोड़ सके। हारिस ने ओली स्टोन को पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड किया, जबकि 11वें नंबर के बल्लेबाज रीस टोपली रन चुराने के प्रयास में रनआउट हुए और पाकिस्तान ने यह रोमांचक मुकाबला तीन रन से जीत लिया।
इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिये बुलाया और रिज़वान ने बाबर आज़म के साथ पहले विकेट के लिये 11.5 ओवर में 97 रन जोड़े। बाबर ने 28 गेंदों पर तीन चौकों के साथ 36 रन बनाये जबकि रिज़वान ने 67 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 88 रन की पारी खेली। शान मसूद ने 19 गेंदों पर 21 रन बनाये, और आसिफ अली ने तीन गेंदों पर दो छक्कों की बदौलत 13 रन बनाकर टीम को 20 ओवर में 166/4 के स्कोर तक पहुंचाया।इंग्लैंड की ओर से टोपली ने दो विकेट लिये जबकि डॉसन और विली ने एक-एक विकेट लिया।
(वार्ता)