एशिया कप के गतिरोध पर PCB ने निकाला बीच का रास्ता, BCCI से बन सकती है बात
कराची: एशिया कप को लेकर जारी गतिरोध के बीच पाकिस्तान मेजबान बना रह सकता है और भारत को उसके मैच यूएई में खेलने की पेशकश दी जा सकती है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
ऐसे हालात में भारत के फाइनल में पहुंचने पर फाइनल भी यूएई में ही होगा।एशियाई क्रिकेट परिषद की बहरीन में चार फरवरी को आपात बैठक हुई। इससे पहले एसीसी ने अपना कार्यक्रम जारी किया था जिसमें पाकिस्तान को टूर्नामेंट का मेजबान नहीं बताया गया था।
यहां मीडिया से बातचीत में पीसीबी प्रमुख नजम सेठी ने कहा कि अगले महीने आईसीसी की बैठक से इतर इस मसले पर आगे बातचीत होगी क्योंकि यह मसला अभी सुलझा नहीं है।उन्होंने कहा , एसीसी की बैठक में क्या हुआ, इस पर मैं क्या कहूं। कोई हल नहीं निकला।
विश्वस्त सूत्रों ने हालांकि कहा है कि ऐसी संभावना है कि पाकिस्तान टूर्नामेंट का मेजबान बना रहेगा लेकिन कुछ मैच यूएई में होंगे और भारत अपने सारे मैच वहीं खेलेगा । भारत के फाइनल में पहुंचने पर फाइनल भी वहीं होगा।
एशिया कप इस साल सितंबर में पाकिस्तान में होना है लेकिन बीसीसीआई सचिव और एसीसी प्रमुख जय शाह ने पिछले साल अक्तूबर में कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जायेगी।
गौरतलब है कि पिछले 2 बार से एशिया कप की मेजबानी संयुक्त अरब अमीरात को मिल रही थी। एशिया क्रिकेट काउंसिल के पास श्रीलंका का विकल्प भी मौजूद है। वहीं बांग्लादेश में भी यह टूर्नामेंट हो सकता है। भारत इसकी दावेदारी इस कारण नहीं देता है क्योंकि उसे पाकिस्तान टीम की भी मेजबानी करनी पड़ेगी जो समाज के बड़े वर्ग को नहीं पचेगा क्योंकि कई समय से दोनों देशों के बीच कड़वाहट बढ़ रही है।