गिब्सन बने द. अफ्रीका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच
लंदन। वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर और इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच ओटिस गिब्सन ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनने पर अपनी रजामंदी दे दी है।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि गिब्सन वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले सप्ताह होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट के बाद अपना गेंदबाजी कोच का पद छोड़ देंगे। वे दक्षिण अफ्रीकी टीम में रसेल डोमिंगो की जगह लेंगे। डोमिंगों का करार इस महीने की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के बाद समाप्त हो गया था।
ईसीबी के क्रिकेट निदेशक एंड्यू स्टास ने कहा कि मैं गिब्सन को उनके इंग्लैंड टीम के लिए दिए गए योगदान के लिए धन्यवाद कहना चाहूंगा। टीम को गिब्सन के अनुभव का उनकी गेंदबाजी में तकनीकी दक्षता और सकारात्मक नजरिए का बहुत फायदा मिला है और टीम की गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ है। वे एक महत्वाकांक्षी व्यक्ति हैं। उन्हें दक्षिण अफ्रीका टीम के मुख्य कोच बनने का अवसर मिला है और हमें उनकी कमी बेहद खलेगी।
इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच ट्रेवर बैलिस ने कहा कि पिछले कुछ समय में टीम की हासिल की गई सफलता में 48 वर्षीय गिब्सन का बड़ा योगदान है। उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट की अच्छी जानकारी है और उनका गेंदबाजों को नियंत्रित और सिखाने का तरीका लाजवाब है।
उल्लेखनीय है कि गिब्सन को 28 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के अलावा 4 वनडे मैचों और 2 ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। (वार्ता)