• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Otis Gibson
Written By
Last Modified: पोर्ट एलिजाबेथ , बुधवार, 14 फ़रवरी 2018 (14:50 IST)

भारत से मिली हार के लिए कोई बहाना नहीं : गिब्सन

भारत से मिली हार के लिए कोई बहाना नहीं : गिब्सन - Otis Gibson
पोर्ट एलिजाबेथ। दक्षिण अफ्रीका के निराश कोच ओटिस गिब्सन ने कहा कि उनके पास इस हार के लिए कोई बहाना नहीं है जिससे उन्हें आगे के लिए काफी कुछ सोच-विचार करना होगा।
 
 
5वें वनडे में मंगलवार को मेजबानों पर 73 रनों कीजीत से  भारत की दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर सभी प्रारूपों में पहली सीरीज में जीत सुनिश्चित हुई। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने 6 मैचों की श्रृंखला में 4-1 से अजेय बढ़त बना ली।
 
गिब्सन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैंने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से कहा था कि हम बहाने नहीं बनाएंगे लेकिन बेहतर करने की कोशिश करेंगे। भारत के खिलाफ मिली हार ने हमें आगे सोचने के लिए बाध्य कर दिया है।
 
उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि हम विश्व कप पर ध्यान लगाए हुए हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि आज जो आपने टीम देखी, वह उस टूर्नामेंट में जाएगी। गिब्सन ने स्वीकार किया कि भारत के कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने वनडे सीरीज में उनकी टीम की पोल खोल दी लेकिन उन्हें लगता है कि वे इंग्लैंड में विश्व कप में इतने फायदेमंद हो सकते हैं।
 
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भारत के पास 2 विश्वस्तरीय स्पिनर हैं और वे भले ही कहीं भी गेंद स्पिन करा सकते हों लेकिन हमारे पास इससे निपटने की कला सीखने के लिए पूरा साल बचा है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड में गेंद इतनी स्पिन करेगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
खुश हुए रोहित शर्मा, इस तरह दिया आलोचकों को जवाब...