गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. No Indian bowler in Top10 ICC T20 ranking
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 मार्च 2021 (17:26 IST)

टी-20 क्रिकेट में टीम इंडिया का एक भी गेंदबाज नहीं है टॉप 10 रैंकिंग में!

टी-20 क्रिकेट में टीम इंडिया का एक भी गेंदबाज नहीं है टॉप 10 रैंकिंग में! - No Indian bowler in Top10 ICC T20 ranking
यह सोचने में बहुत अलग सा लगता है कि जो टीम टी-20 क्रिकेट में सिर्फ इंग्लैंड से नीचे है उसका एक भी गेंदबाज टॉप 10 की रैंकिंग में नहीं है। भारत की टीम ने बीते सालो में  फॉर्मेट के हिसाब से उच्च श्रेणी गेंदबाज दिए हैं लेकिन फिलहाल टी-20 क्रिकेट की गेंदबाजों की टॉप10 रैंकिग से भारतीय गेंदबाज नदारद हैं।
 
इस साल टी-20 क्रिकेट विश्वकप भारत में ही आयोजित होने वाला है और यह फॉर्मेट बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों का है। जिसके पास जितने अच्छे गेंदबाज है उसके टूर्नामेंट जीतने की संभावना बढ़ जाती है। लेकिन भारत का कोई भी गेंदबाज फिलहाल टॉप 10 की रैंकिंग में नहीं है।


फिलहाल टी20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान जिनके 736 रेटिंग प्वाइंट है। दूसरे रैंक पर दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी हैं जिनके 733 रेटिंग प्वाइंट है। वहीं तीसरे स्थान पर अफगानिस्तान के ही बाएं हाथ के ऑफ स्पिनर मुजीबुर रहमान हैं जिनके 730 रेटिंग प्वाइंट्स है। 
 
कितनी हैरान करने वाली बात है टॉप 3 गेंदबाजों में से दो गेंदबाज अफगानिस्तान टीम के हैं और भारत का एक भी गेंदबाज टॉप 10 में नहीं है, इसे ही कहते हैं टी-20 क्रिकेट।
 
भारत के लिए टी-20 रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ रैंकिग वाशिंगटन सुंदर की है जिनका 614 रेटिंग के साथ तेरहवां स्थान है। कल ही स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन के साथ विवाह रचाने वाले भारत के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 593 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ अठाहरवीं रैंक पर हैं। बुमराह टी-20 क्रिकेट में 59 विकटों के साथ भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज है।
 
 
हाल ही में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बने युजवेंद्र चहल तो रैंकिंग में बुमराह से भी पीछे हैं। भारत के लिए टी-20 में 61 विकेट लेने वाले चहल 550 रेटिंग प्वाइंट के साथ पच्चीसवें रैंक पर है। उनके ठीक नीचे हैं वो गेंदबाज जिसका भारत की ओर से टी-20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर है। दीपक चहर 541 रेटिंग के साथ छब्बीसवीं रैंक पर काबिज हैं।
 
 
दूसरे टी-20 में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपनी धीमी गति की गेंदो से छकाने वाले और 2 विकेट लेने वाले शार्दूल ठाकुर 485 रेटिंग के साथ इक्तालीसवीं रैंक पर हैं। रैंकिंग के हिसाब से भारत के टॉप 5 गेंदबाज टी-20 क्रिकेट की टॉप 10 रैंकिंग से आखिर क्यों गायब है। डालते हैं कुछ कारणों पर नजर
 
चोटिल हुए गेंदबाज, क्रिकेट से हुए दूर
आईपीएल 2020 से ही भुवनेशवर कुमार चोटिल हो गए थे जिसके कारण वह ऑस्ट्रिलिया में होने वाले 3 टी-20 मैचों का हिस्सा नहीं बने थे। वहीं जसप्रीत बुमराह ने शादी के कारण खुद को इंग्लैंड से होने वाली टी-20 सीरीज से दूर रखा और ऑस्ट्रेलिया से हुई टी-20 सीरीज में खुद को आराम दिया ताकि टेस्ट से पहले वह फिट हो सके।
 
 
कोरोना काल में भारत ने देर से शुरु किया टी-20 क्रिकेट
भारत ने कोरोना काल में टी-20 क्रिकेट काफी देर से शुरु किया। आईपीएल 2020 के बाद टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज खेली। वहीं इंग्लैंड और तमाम टीम आईपीएल से पहले ही टी-20 क्रिकेट खेल चुकी थी। इस कारण दूसरी टीमों के गेंदबाजो ने टॉप 10 रैंकिंग में कब्जा कर लिया। (वेबदुनिया डेस्क) 
ये भी पढ़ें
India vs England 3rd T20 : इंग्लैंड ने टॉस जीता, किया फील्डिंग का फैसला