गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. New Zealand West Indies,
Written By
Last Modified: वेलिंगटन , सोमवार, 4 दिसंबर 2017 (16:15 IST)

न्यूजीलैंड ने 4 दिनों में विंडीज को पारी से पीटा

न्यूजीलैंड ने 4 दिनों में विंडीज को पारी से पीटा - New Zealand West Indies,
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने मेहमान विंडीज टीम की दूसरी पारी पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को लंच के बाद ही समेट दी और पारी तथा 67 रनों से शानदार जीत अपने नाम कर 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
 
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी 148.4 ओवरों में 9 विकेट पर 520 रन बनाकर घोषित कर दी थी जिससे उसे विंडीज के खिलाफ 386 रनों की विशाल बढ़त मिल गई थी। वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में खेले जा रहे मैच के चौथे दिन फिर मेजबान टीम के गेंदबाजों ने विंडीज की दूसरी पारी लंच के थोड़ी ही देर बाद 106 ओवर में 319 रन पर समेट दी।
 
न्यूजीलैंड के नील वेगनर ने मैच में कुल 9 विकेट निकाले और 'मैन ऑफ द मैच' बने। वेगनर ने विंडीज की पहली पारी में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 39 रनों पर 7 विकेट निकाले थे जिससे मेहमान टीम की पहली पारी 59 रन पर बिना विकेट खोए लंच के कुछ देर बाद पहले दिन 134 पर ऑलआउट हो गई थी। वेगनर ने दूसरी पारी में 102 रन पर विंडीज के 2 विकेट लिए।
 
टेस्ट के चौथे दिन अन्य कीवी गेंदबाजों का प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा और ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट, मैट हेनरी ने 3 विकेट, शतकधारी कॉलिन डी ग्रैंडहोमे ने 2 विकेट और मिशेल सेंटनेर ने भी 1 विकेट लेकर विंडीज टीम की दूसरी पारी लंच के बाद ढेर कर 4 दिनों के भीतर ही मैच निपटा दिया। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
चांदीमल ने किया इन्हेलर का इस्तेमाल