गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. new zealand refuses to tour pakistan due to security
Written By
Last Modified: वेलिंगटन , बुधवार, 1 अगस्त 2018 (12:29 IST)

सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान दौरा करने से न्यूजीलैंड का इनकार

सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान दौरा करने से न्यूजीलैंड का इनकार - new zealand refuses to tour pakistan due to security
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने 15 साल बाद पाकिस्तान का दौरा बहाल करने के अनुरोध को बुधवार को सुरक्षा कारणों से खारिज कर दिया।
 
 
न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान के खिलाफ अक्टूबर में टेस्ट, वनडे और टी20 श्रृंखला संयुक्त अरब अमीरात में खेलेगी। पाकिस्तान ने उससे पूछा था कि क्या ये श्रृंखलाएं पाकिस्तान में खेली जा सकती हैं।
 
न्यूजीलैंड क्रिकेट के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा कि हमने यह तय किया है कि इस समय हालात दौरे के अनुकूल नहीं है। उन्होंने कहा, आखिर में हमें सुरक्षा सलाह पर अमल करना होता है और उस सुरक्षा रिपोर्ट को मानना होता है जो हमें मिली है।
 
बार्कले ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि पाकिस्तान निराश है। न्यूजीलैंड जैसी टीम का दौरा देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली की दिशा में बड़ा कदम होता। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शिखर धवन ने शेर मारते हुए डाली कोहली के साथ फोटो, कुछ इस तरह से हुए ट्रोल, लोगों ने कहा...