गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. New Zealand lose in form skipper Kane Williamson for Third T20I
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 नवंबर 2022 (14:46 IST)

न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, 61 रन बनाने वाले कप्तान केन हुए T20I सीरीज से बाहर

न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, 61 रन बनाने वाले कप्तान केन हुए T20I सीरीज से बाहर - New Zealand lose in form skipper Kane Williamson for Third T20I
नेपियर: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन डॉक्टर के साथ “पूर्व नियोजित भेंट” के कारण भारत के खिलाफ मंगलवार को होने वाले तीसरे टी20 मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनज़ेडसी) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एनज़ेडसी ने बताया कि उनकी गैर-मौजूदगी में टिम साउदी न्यूजीलैंड की कमान संभालेंगे, जबकि मार्क चैपमेन को भी टीम में शामिल किया गया है।न्यूज़ीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, “केन कुछ समय से डॉक्टर से मिलने की योजना बना रहे थे, लेकिन दुर्भाग्य से हमारे कार्यक्रम के कारण वह ऐसा नहीं कर पा रहे थे।”
स्टीड ने कहा, “"हमारे खिलाड़ियों और स्टाफ का स्वास्थ्य हमारे लिये सबसे ऊपर है, और हम उन्हें ऑकलैंड (पहला एकदिवसीय मैच) में देखने के लिए उत्सुक हैं।”
Tim Southee
स्टीड ने यह भी स्पष्ट किया कि मेडिकल जांच का विलियम्सन की कोहनी से कोई लेना-देना नहीं है, जिसने उन्हें समय-समय पर परेशान किया है।एनज़ेडसी ने बताया कि विलियम्सन शुक्रवार को ऑकलैंड में होने वाले पहले एकदिवसीय मैच में टीम का हिस्सा होंगे।

भारत तीन मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है। विलियमसन ने रविवार को दूसरे टी20 में 52 गेंद में 61 रन की पारी खेली।
ये भी पढ़ें
तमिलनाडु के इस बल्लेबाज ने लिस्ट ए में सर्वोच्च स्कोर का विश्व रिकॉर्ड बनाया