गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. New Zealand Colin Munroe
Written By
Last Updated :वेलिंगटन , सोमवार, 22 जनवरी 2018 (15:35 IST)

गेंदबाजों और मुनरो ने न्यूजीलैंड को पाकिस्तान पर जीत दिलाई

गेंदबाजों और मुनरो ने न्यूजीलैंड को पाकिस्तान पर जीत दिलाई - New Zealand Colin Munroe
वेलिंगटन। गेंदबाजों के कमाल के बाद सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो की उम्दा पारी से न्यूजीलैंड ने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सोमवार को यहां पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। टी-20 की शीर्ष 2 टीमों के बीच हुए इस मैच में मुनरो ने नाबाद 49 रनों की पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड ने 106 रनों के लक्ष्य को 25 गेंद शेष रहते 3 विकेट पर 106 रन बनाकर हासिल कर लिया।
 
 
पिछले 2 महीनों में सभी प्रारूपों में यह न्यूजीलैंड की लगातार 13वीं जीत है। टीम ने इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी-20 श्रृंखलाएं जीतीं।
 
मामूली चोट के कारण केन विलियम्सन इस मैच में नहीं खेले जिसके बाद कार्यवाहक कप्तान टिम साउथी (13 रन पर 3 विकेट) और सेथ रेंस (26 रन पर 3 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम 19.4 ओवरों में 105 रन पर सिमट गई। बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर ने भी 15 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
 
पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम (41) और हसन अली (23) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत भी खराब रही और रुमान रईस (24 रन पर 2 विकेट) ने 8 रन तक सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (2) और ग्लेन फिलिप्स (3) को पैवेलियन भेज दिया।
 
मुनरो ने इसके बाद टॉम ब्रूस (26) के साथ तीसरे विकेट के लिए 49 और रोस टेलर (नाबाद 22) के साथ भी चौथे विकेट के लिए 49 रन ही अटूट साझेदारी करके 16वें ओवर में टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मैसी और सुआरेज के गोलों से बार्सिलोना जीता