गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Nasir Jamshed
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 मई 2018 (23:24 IST)

स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में जमशेद को प्रतिबंधित करने की तैयारी में पीसीबी

स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में जमशेद को प्रतिबंधित करने की तैयारी में पीसीबी - Nasir Jamshed
कराची। पाकिस्तान टीम से बाहर किए गए टेस्ट सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद अगर पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्संग मामले में उनके खिलाफ दायर अरोप पत्र का 18 मई तक जवाब नहीं देते हैं तो उन पर पीसीबी के प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है।
 
 
पीसीबी ने अब ब्रिटेन में रहने वाले 28 साल के जमशेद के खिलाफ पिछले हफ्ते भ्रष्टाचाररोधी पंचाट में आरोप पत्र दायर किया था और इस सलामी बल्लेबाज पर 6 आरोप लगाए थे।
 
पीसीबी के वकील तफज्जुल रिजवी ने बताया कि नासिर के पास जवाब देने के लिए 18 मई तक का समय है। अगर वह कोई जवाब नहीं देता है तो पंचाट के पास अपना फैसला इस मामले में 40 दिन के भीतर सुनाने का अधिकार है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
किंग्स इलेवन पंजाब बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच की खास बातें