• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mushfiqur Rahim and Litton Das steadied the ship for Bangladesh
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 मई 2022 (16:49 IST)

2 बल्लेबाजों का शतक तो 6 डक पर आउट पहली बार दिखा टेस्ट क्रिकेट के 145 सालों के इतिहास में ऐसा स्कोर कार्ड

2 बल्लेबाजों का शतक तो 6 डक पर आउट पहली बार दिखा टेस्ट क्रिकेट के 145 सालों के इतिहास में ऐसा स्कोर कार्ड - Mushfiqur Rahim and Litton Das steadied the ship for Bangladesh
ढाका: मुशफिकुर रहीम के नाबाद 171 रन और लिटन दास के साथ छठे विकेट की रिकॉर्ड साझेदारी की मदद से बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक नौ विकेट पर 361 रन बना लिये।

मुशफिकुर और दास उस समय क्रीज पर आये जब बांग्लादेश ने पांच विकेट 24 रन पर गंवा दिये थे । पहले दिन का खेल समाप्त होने पर स्कोर पांच विकेट पर 277 रन था। कुसान रजीता ने दूसरे दिन मंगलवार को आठवें ओवर में दास को दूसरी स्लिप में कैच आउट कराके इस साझेदारी का अंत किया । दोनों ने 272 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की जिसमें दास ने 141 रन बनाये।

इसके तीन गेंद बाद रजीता ने मुसद्दक हुसैन (0) को पवेलियन भेजा । इस बीच मुशफिकुर ने 291 गेंद में 150 रन पूरे किये।

असित फर्नांडो ने तैजुल इस्लाम (15) और खालिद अहमद (0) को आउट किया।दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मुशफिकुर ने 339 गेंद की पारी में 21 चौके लगाये थे। वहीं इबादत हुसैन 16 गेंदों का सामना करके खाता खोले बिना क्रीज पर थे।
रजीता ने पांच और फर्नांडो ने चार विकेट लिये हैं।हालांकि बांग्लादेश के स्कोर कार्ड पर नजर डालें तो सबसे दिलचस्प बात यह दिखेगी कि करीब 6 बल्लेबाज ऐसे थे जिन्होंने अपना खाता नहीं खोला और डक पर आउट हो गए। वहीं दो बल्लेबाजों ने शतक जडा। यह टेस्ट क्रिकेट के 145 सालों के इतिहास में पहली ऐसी घटना है।
ये भी पढ़ें
अगले सीजन में RCB में वापस लौटेंगे कोहली के दोस्त एबी डीविलियर्स