मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammad Shami
Written By
Last Modified: अमरोहा , शुक्रवार, 16 मार्च 2018 (11:33 IST)

विवादों से पुराना नाता है शमी का

विवादों से पुराना नाता है शमी का - Mohammad Shami
अमरोहा। पत्नी हसीन जहां के संगीन आरोपों से मुश्किल में आए भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का विवादों से पुराना नाता है।
 
शमी अपने भाई हसीब अहमद की वजह से विवादों में पहले भी आ चुके हैं। अमरोहा के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 13 जनवरी 2016 को शमी के बड़े भाई  हसीब पर डिडौली थाने के दरोगा प्रदीप भारद्वाज के साथ मार-पीटकर घायल कर देने और मुल्जिमों को छुड़ा ले जाने का मुकदमा दर्ज किया गया था।
 
गोकशी के एक मामले में पिछले काफी समय से शमी परिवार के करीबी रिजवान की डिडौली पुलिस द्वारा दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर गिरफ्तारी करने की खबर से हंगामा खड़ा हो गया था। हसीब ने न केवल पुलिस से वॉरंटी को जबरन छुड़ाया गया था बल्कि डिडौली थाने में तैनात उपनिरीक्षक प्रदीप भारद्वाज के साथ लात-घूंसों से मारपीट कर वर्दी फाड़ दी।
 
हालांकि इस आरोप में उसे रात हवालात में गुजारनी पड़ी थी, मगर वह जेल जाने से बच गया था। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने मुख्यमंत्री कार्यालय से राजनीतिक हस्तक्षेप की बात स्वीकार की थी। आरोपी को ससम्मान पुलिस को घर तक छोड़कर आना पड़ा था।
 
इस बीच पारिवारिक विवाद का सामना कर रहे भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है। घरेलू हिंसा, मारपीट और मैच फिक्सिंग जैसे संगीन आरोप लगाने वाली हसीन जहां ने अपने पति शमी से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। हसीन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखकर अपने व परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराने की गुजारिश की है। 
 
उधर अमरोहा में शमी के पैतृक आवास पर सन्नाटा पसरा हुआ है। कोलकाता पुलिस के पूछताछ के लिए यहां आने के मद्देनजर शमी के परिजन भूमिगत हो गए हैं। पिछले कुछ दिनों से हसीन जहां शमी पर नाजायज रिश्ते, मारपीट, घरेलू हिंसा, हत्या की कोशिश, मैच फिक्सिंग जैसे कई गंभीर आरोप लगा रही हैं। उसका आरोप है कि शमी सवालों के सीधे-सीधे जवाब देने के बजाय उन्हें घुमाने का काम कर रहे हैं।
 
उत्तरप्रदेश के अमरोहा के डिडौली क्षेत्र में गांव सहसपुर अलीनगर में पिता की मृत्यु के बाद अब सिर्फ मां अंजुम आरा रहती हैं। भाई का परिवार मुरादाबाद में रहता है।
 
मोहम्मद शमी पर पत्नी द्वारा लगाए गए संगीन आरोप से मां अंजुम आरा व भाई हसीब अहमद समेत रिश्तेदार सकते में हैं। घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है। शमी पर पत्नी ने अवैध संबंधों के जो आरोप लगाए हैं उससे पूरा परिवार परेशान हो गया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
नेपाल ने वनडे दर्जा हासिल किया