• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Michael Vaughan slams England for being to friendly on field
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 दिसंबर 2021 (12:44 IST)

एशेज की हार पर वॉन ने इंग्लैंड से कहा, 'ऑस्ट्रेलिया दुश्मन है इतना दोस्ताना ठीक नहीं'

एशेज की हार पर वॉन ने इंग्लैंड से कहा, 'ऑस्ट्रेलिया दुश्मन है इतना दोस्ताना ठीक नहीं' - Michael Vaughan slams England for being to friendly on field
लंदन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान का मानना है कि उनके देश के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज श्रृंखला में बहुत अधिक दोस्ताना रवैया दिखा रहे हैं और यदि उन्हें ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट में वापसी करनी है तो उन्हें थोड़ा कठोर बनना होगा।

इंग्लैंड को पहले दो टेस्ट मैचों में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी जिससे वह पांच मैचों की श्रृंखला में अभी 0-2 से पीछे चल रहा है।इंग्लैंड की 51 टेस्ट मैच में कप्तानी करके 26 में जीत दिलाने वाले वान ने फॉक्स क्रिकेट के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘वे कुछ ज्यादा ही भले बने हुए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं मैच की सुबह देखता हूं कि वे सभी मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन से बात कर रहे हैं। मैंने स्टीव वॉ के साथ खेल वाले दिनों में कभी बातचीत नहीं की थी। मैंने मैच की सुबह ग्लेन मैकग्रा या शेन वार्न से बात करने की हिम्मत नहीं की। ’’

वान ने कहा, ‘‘यह सब दोस्ताना है, मैं उनके साथ कठोर रवैया अपनाता। इंग्लैंड को मैदान पर अपना रवैया बदलना होगा। उन्हें बुरा बनना होगा। उन्हें जज्बा दिखाना होगा।’’

माइकल आथरटन ने कहा रूट खो सकते हैं कप्तानी

एक अन्य पूर्व कप्तान माइकल आथरटन ने कहा कि यदि इंग्लैंड का लचर प्रदर्शन जारी रहा तो जो रूट को कप्तानी गंवानी पड़ सकती है। रूट की अगुवाई में इंग्लैंड 23 टेस्ट मैच गंवा चुका है।आथरटन ने ‘द टाइम्स’ से कहा, ‘‘यदि दौरे में खराब प्रदर्शन जारी रहा तो रूट का कप्तान पद पर बने रहना मुश्किल है।’’


पोंटिंग ने भी उठाए थे कप्तानी पर सवाल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने मौजूदा एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड की लगातार दूसरी हार के बाद गेंदबाजों की आलोचना करने पर जो रूट की निंदा की और कहा कि कप्तान के रूप में यह सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है कि रणनीति को मैदान में उतारा जा सके।

पोंटिंग ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘‘ यह बयान आश्चर्यचकित करने वाला है। गेंदबाजों को बदलाव करने के लिए कहने का काम किसका है? फिर आप कप्तान क्यों हैं?’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर आप अपने गेंदबाजों को प्रेरित नहीं कर सकते कि किस लेंथ पर गेंदबाजी करनी है, तो आप मैदान पर क्या कर रहे हैं?’’

ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्व कप का खिताब दिलाने वाले इस कप्तान ने कहा कि यह रूट की जिम्मेदारी है कि वह गेंदबाजों को प्रेरित करें।

उन्होंने कहा, ‘‘ जो रूट जो चाहे वह कह सकते हैं लेकिन अगर आप कप्तान हैं, तो आपको यह समझने में सक्षम होना चाहिए कि आपके गेंदबाज उस जगह पर गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं जहां आप चाहते हैं।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रो कबड्डी लीग के पहले मैच में भिड़ेंगे यू मुंबा और बेंगलूरू बुल्स