गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. live India, Bangladesh T20 match
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 मार्च 2018 (23:06 IST)

भारत-बांग्लादेश टी20 मैच के हाईलाइट्‍स...

भारत-बांग्लादेश टी20 मैच के हाईलाइट्‍स... - live India, Bangladesh T20 match
कोलंबो। भारत ने त्रिकोणीय ट्वंटी-20 सीरीज के अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को बल्लेबाजी का न्योता दिया जिसने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन बनाए। जवाब भें भारत ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 140 रन बना डाले। शिखर धवन ने शानदार अर्धशतक (55) लगाया। 10 मार्च को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच अगला मैच खेला जाएगा। मैच के हाईलाइट्‍स...


भारत ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 140 रन बनाए
भारत ने यह मैच 6 विकेट से अपने पक्ष में किया
मनीष पांडे 27 और दिनेश कार्तिक 2 रन पर नाबाद रहे
 
भारत को जीत के लिए 9 गेंदों पर केवल 1 रन की आवश्यकता
भारत को जीत के लिए 10 गेंदों पर केवल 1 रन की आवश्यकता
भारत को जीत के लिए 12 गेंदों पर केवल 3 रन की दरकार

भारत ने चौथा विकेट शिखर धवन का खोया
शिखर धवन 55 रन बनाकर पैवेलियन लौटे 
तस्कीन अहमद की गेंपर शिखर को लिटन दास ने लपका
16.4 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट खोकर 123 रन 
 
भारत ने तीसरा विकेट सुरेश रैना का गंवाया...
सुरेश रैना (28) रुबेल की गेंद पर मेहदी हसन को कैच थमा बैठे
14.1 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 108 रन 
 
14 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 108 रन
शिखर धवन 52 और सुरेश रैना 28 रन पर नाबाद
शिखर ने 37 गेंदों का सामना किया और 5 चौकों के अलावा 2 छक्के लगाए
सुरेश रैना ने 27 गेंदों का सामना करके 1 चौका और 1 छक्का जड़ा

10 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 82 रन
शिखर धवन 17 और सुरेश रैना 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं

भारत ने दूसरा विकेट गंवाया...रिषभ पंत आउट
रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में अपने पैड भी नहीं उतार पाए थे कि दूसरा विकेट गिर गया
रिषभ पंत को छठे ओवर की पहली गेंद पर रूबेल ने बोल्ड कर दिया
5.1 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 40 रन
इस वक्त मैदान पर सुरेश रैना के साथ शिखर धवन मौजूद हैं
 
भारत की बेहद खराब शुरुआत...कप्तान रोहित शर्मा आउट...
भारत ने चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा का विकेट गंवाया
मुस्ताफिजुर रहीम ने रोहित (17) को बोल्ड करके भारत को पहला झटका दिया
3.3 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 28 रन
 
बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन बनाए
भारत को मिला 140 रनों का लक्ष्य
भारत की तरफ से उनादकट ने 3, विजय शंकर ने 2 विकेट लिए
शार्दुल ठाकुर और चहल ने 1-1 विकेट आपस में बांटे
 
बांग्लादेश की हालत बेहद खस्ता...आठवां विकेट गिरा..
गिरा रुबेल हुसैन बिना खाता खोले ही रन आउट हो गए
बांग्लादेश का स्कोर 19.2 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन

 
बांग्लादेश का सातवां विकेट पैवेलियन लौटा...
शब्बीर रहमान 30 रन बनाकर आउट
शब्बीर रहमान को उनादकट की गेंद पर दिनेश कार्तिक ने लपका
बांग्लादेश टीम का स्कोर 18.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन
 
बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा... मेहदी हसन 3 रन बनाकर आउट
बांग्लादेश स्कोर 16.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 118 रन
 
बांग्लादेश मुश्किल में...पांचवां विकेट खोया
बांग्लादेश ने पांचवां विकेट लिटोन दास (34) का खोया
लिटोन दास को चहल की गेंद पर सुरेश रैना ने लपका
बांग्लादेश का स्कोर 15.1 ओवर में पांच विकेट खोकर 107 रन
 
बांग्लादेश ने चौथा विकेट गंवाया...
कप्तान महमुदूल्लाह केवल 1 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
महमुदूल्लाह को वी. शंकर ने शार्दुल ठाकुरके हाथों कैच करवाया
बांग्लादेश का स्कोर 10.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 72 रन 
 
बांग्लादेश ने तीसरा विकेट गंवाया...
मुशफीकुर रहीम 18 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
मुशफीकुर रहीम को वी. शंकर ने दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करवाया
बांग्लादेश का स्कोर 8.5 ओवर में तीन विकेट खोकर 66 रन 
 
बांग्लादेश ने दूसरा विकेट खोया...
तमीम इकबाल को शार्दुल ठाकुर की गेंद पर उनादकट ने लपका
बांग्लादेश का स्कोर 4.6 ओवर में 2 विकेट खोकर 66 रन 
 
बांग्लादेश का पहला विकेट पैवेलियन लौटा
सौम्य सरकार (14) को उनादकट ने अपना शिकार बनाया
बांग्लादेश का स्कोर 2.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 20 रन 
 
दूसरे टी20 मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है - भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रिषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और युजवेंद्र चहल।
 
बांग्लादेश - तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, महमुदूल्लाह (कप्तान), मुशफीकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, शब्बीर रहमान, मेहदी हसन, नजमुल इस्लाम, रूबेल हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहीम। 
ये भी पढ़ें
गेंदबाजों और धवन ने दिलाई भारत को 6 विकेट से जीत