• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Leg Spinner sandeep lamichhane appointed as Nepals cricket team captain
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 दिसंबर 2021 (17:11 IST)

17 साल में ही कर लिया था IPL डेब्यू, अब 21 साल का यह लेग स्पिनर बन चुका है कप्तान

17 साल में ही कर लिया था IPL डेब्यू, अब 21 साल का यह लेग स्पिनर बन चुका है कप्तान - Leg Spinner sandeep lamichhane appointed as Nepals cricket team captain
काठमांडू:बहुत कम देखा जाता है कि किसी लेग स्पिनर को कोई टीम कप्तानी सौंप दे। हाल ही में अफगानिस्तान टीम के कप्तान राशिद खान ही दिखते हैं जिन्हें कप्तानी की भूमिका मिली थी। हालांकि अब उन्होंने भी कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है।

लेकिन 21 वर्षीय लेग स्पिनर संदीप लैमिछाने को नेपाल क्रिकेट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। लैमिछाने इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहां वह होबार्ट हरिकेन्स की ओर से बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेल रहे हैं, बीबीएल में लैमिछाने का ये चौथा सीज़न है। लैमिछाने से पहले नेपाल के कप्तान ज्ञानेंद्र मल्ला थे।

सितंबर में नेपाल का नेतृत्व करते हुए 31 वर्षीय मल्ला ने ओमान और यूएसए के ख़िलाफ़ लगातार दो वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली थी।क्रिकइंफ़ों को कई सूत्रों के हवाले से यह पता चला है कि मल्ला और टीम के उप-कप्तान दिपेंद्र सिंह से नेतृत्व इसलिए छीन लिया गया है क्योंकि उनके और नेपाल क्रिकेट संघ के बीच काफ़ी समय से अनबन चल रही थी।

इससे पहले लैमिछाने 2016 में नेपाल अंडर-19 टीम के कप्तान रह चुके हैं और 2017 में भी उनके ऊपर अंडर-19 एशिया क्रिकेट काउंसिल अंडर-19 विश्वकप क्वालीफ़ायर में टीम की ज़िम्मेदारी थी। वह हाल ही में नेपाल के घरेलू टी20 फ़्रैंचाइज़ी टूर्नामेंट, एवेरेस्ट प्रीमियर लीग में अपनी टीम काठमांडू किंग्स-XI के भी कप्तान रह चुके हैं।

आईपीएल में इस टीम ने लगाया था दांव

17 साल के संदीप इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले पहले नेपाली क्रिकेटर हैं जिन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ( अब दिल्ली कैपिटल्स) टीम ने नीलामी में खरीदा था। संदीप को दिल्ली की तरफ से आईपीएल मैच में खेलने का मौका मिला था।

विश्व एकादश का हिस्सा भी बने

साल 2018 में ही संदीप लैमिछाने को उनकी रातोरात मिली लोकप्रियता के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने विंडीज के खिलाफ टी-20 मैच के लिए अपनी विश्व एकादश टीम का हिस्सा भी बनाया गया।

संदीप आईसीसी विश्व एकादश में इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, शाहिद अफरीदी, हार्दिक पांड्या, शोएब मलिक जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने उतरे थे । तब इस नेपाली क्रिकेटर ने आईसीसी टीम में शामिल किए जाने पर कहा था कि यह उनके लिए आईसीसी विश्व एकादश टीम का हिस्सा बनना गर्व की बात है। इसके अलावा यह नेपाल क्रिकेट के लिए भी गर्व की बात थी।
ये भी पढ़ें
गांगुली हैं कोहली से नाराज, लेकिन उनसे भी 2005 में ऐसे छीनी गई थी वनडे की कप्तानी