5 साल में श्रीलंका ने बदला 9वां वनडे कप्तान, कुसल परेरा को मिली कमान
कोलम्बो: विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका का वनडे कप्तान नियुक्त किया गया है जबकि कुशल मेंडिस को 18 सदस्यीय टीम में उपकप्तान बनाया गया है।
30 वर्षीया परेरा ने श्रीलंका का 101 वनडे, 22 टेस्टों और 47 टी 20 में प्रतिनिधित्व किया है। वह दिमुथ करुणारत्ने से टीम की बागडोर संभालेंगे जिन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी की थी जो श्रीलंका 0-3 से हार गया था।
टीम के सीनियर सदस्यों दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज और लाहिरू तिरिमाने को श्रीलंका क्रिकेट की क्रिकेट चयन समिति ने टीम से हटा दिया है। इसुरु उडाना और धनंजय डिसिल्वा ने टीम में वापसी की है। दोनों खिलाड़ियों को वेस्ट इंडीज दौरे में नहीं रखा गया था। टीम में कई नए चेहरे शामिल किये गए हैं।
श्रीलंका की टीम 16 मई को बांग्लादेश के लिए रवाना होगी और ढाका में 23, 25 और 28 मई को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।
आशचर्य की बात यह है कि साल 2017 से श्रीलंका टीम लगातार अपने कप्तान बदलती आ रही है। बीते 5 साल में यह नौवां मौका है जब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का कप्तान बदला है।
श्रीलंका ने इस दौरान उपल थरंगा,ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज, चमारा कपूगेदरा, तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा, थिसारा परेरा, दिनेश चंडीमल, दिमुथ करुणारत्ने, लाहिरू थिरिमने और अब कुसल परेरा के हाथों कप्तानी की कमान सौंपी है।
कभी एशिया की पॉवर हाउस मानी जाने वाली श्रीलंका की टीम रसातल में पहुंच चुकी है। श्रीलंका की बल्लेबाजी और गेंदबाजी के खस्ता हाल का अंदाजा इस ही बात से लगाया जा सकता है कि लंका का एक भी बल्लेबाज और गेंदबाज आईसीसी वनडे रैंकिंग के टॉप 10 में नहीं दिखता है।
(वार्ता)