• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Karnataka lead Baroda by 165 runs in Ranji Trophy cricket tournament
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 फ़रवरी 2020 (20:10 IST)

रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में कर्नाटक ने बड़ौदा पर 165 रनों से बढ़त बनाई

रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में कर्नाटक ने बड़ौदा पर 165 रनों से बढ़त बनाई - Karnataka lead Baroda by 165 runs in Ranji Trophy cricket tournament
बेंगलुरु। नाकआउट में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखने के लिए जीत की तलाश में जुटे कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच के पहले दिन बड़ौदा को 85 रन पर समेटने के बाद 7 विकेट पर 165 रन बनाकर बढ़त हासिल की। 
 
कृष्णप्पा गौतम (25 रन पर 3 विकेट), अभिमन्यु मिथुन (26 रन पर 3 विकेट) और प्रसिद्ध कृष्णा (7 रन पर 2 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने बड़ौदा की टीम 33.5 ओवर में ढेर हो गई। 
 
बड़ौदा की ओर से सलामी बल्लेबाज ए पठान (45) और दीपक हुड्डा (20) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। टीम के 5 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए। 
 
कर्नाटक ने भी नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए लेकिन कप्तान करूण नायर की 47 रन की पारी की बदौलत टीम अब तक 80 रन की बढ़त हासिल कर चुकी है। दिन का खेल खत्म होने पर एस शरत 19 जबकि मिथुन 9 रन बनाकर खेल रहे थे। 
 
बड़ौदा की ओर से शोएब सोपारिया ने 3 जबकि अभिमन्यु सिंह राजपूत और भार्गव भट ने 2-2 विकेट चटकाए। राजकोट में तमिलनाडु ने सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद (86) और नारायण जगदीशन (नाबाद 61) के अर्द्धशतकों से सौराष्ट्र के खिलाफ 7 विकेट पर 250 रन बनाए। 
 
दिन का खेल खत्म होने पर एम मोहम्मद एक रन बनाकर जगदीशन का साथ निभा रहे थे। सौराष्ट्र की ओर से जयदेव उनादकट ने 3 जबकि चिराग जानी ने 2 विकेट चटकाए। 
 
मुंबई में नाकआउट की दौड़ से बाहर हो चुकी मेजबान टीम ने बेहतरीन फार्म में चल रहे सरफराज खान के नाबाद 169 रन और सलामी बल्लेबाज आकर्षित गोमेल (122) के शतक की बदौलत मध्य प्रदेश के खिलाफ 4 विकेट पर 352 रन बनाए। 
 
पिछले 4 मैचों में नाबाद तिहरे और नाबाद दोहरे शतक सहित यह सरफराज का 3 शतक है। वह अब तक 204 गेंद की अपनी पारी में 22 चौके और 3 छक्के मार चुके हैं। 
 
लखनऊ में उत्तर प्रदेश ने अपना दूसरा प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे तेज गेंदबाज आकिब खान (42 रन पर 5 विकेट) के 5 विकेट से हिमाचल प्रदेश को 220 रन पर समेटा। 
 
हिमाचल की ओर से निखिल गंगटा ने सर्वाधिक 49 रन बनाए जबकि अंकुश बैंस ने नाबाद 47 और आकाश वशिष्ठ ने 44 रन ही पारी खेली। उत्तर प्रदेश ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक सलामी बल्लेबाज अलमस शौकत (08) का विकेट गंवाकर 1 विकेट पर 23 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज आर्यन जुयाल 8 जबकि समीर रिजवी 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। 
फोटो साभार ट्विटर
ये भी पढ़ें
विराट कोहली ने IPL से पहले RCB में किया बड़ा बदलाव