• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jofra Archer out of second test due to breaking Covid-19 protocol
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 जुलाई 2020 (14:21 IST)

Covid-19 प्रोटोकॉल तोड़ने के कारण जोफ्रा आर्चर दूसरे टेस्ट से बाहर

Covid-19 प्रोटोकॉल तोड़ने के कारण जोफ्रा आर्चर दूसरे टेस्ट से बाहर - Jofra Archer out of second test due to breaking Covid-19 protocol
मैनचेस्टर। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को जैव सुरक्षित प्रोटोकॉल के उल्लंघन के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की टीम से बाहर कर दिया गया है और उन्हें अब 5 दिन तक क्वारंटाइन रहना होगा।
कोविड-19 महामारी के बावजूद यह श्रृंखला खेली जा रही है तथा साउथम्पटन में पहले टेस्ट मैच में किसी तरह की कोई घटना नहीं घटी थी। 
 
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बयान में कहा, ‘इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर को टीम के जैव सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन करने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ आज (गुरुवार 16 जुलाई) से ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की टीम से बाहर कर दिया गया है।’ 
 
इसमें कहा गया है, ‘आर्चर को अब पांच दिन तक क्वारंटाइन पर रहना होगा और इस दौरान उनके कोविड-19 के लिए दो परीक्षण होंगे। इन दोनों के नेगेटिव आने पर ही वह क्वारंटाइन से बाहर निकल पाएंगे।’ आर्चर ने इस गलती के लिए माफी मांगी जिसके बारे में ईसीबी के बयान में विस्तार से नहीं बताया गया है। 
 
उन्होंने कहा, ‘जो कुछ भी हुआ उसके लिए मुझे बेहद खेद है। मैंने स्वयं को ही नहीं बल्कि पूरी टीम और प्रबंधन को खतरे में डाला। मैं अपने इस कृत्य के नतीजों को स्वीकार करता हूं और मैं जैव सुरक्षित वातावरण में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति से क्षमा मांगता हूं।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
निशानेबाजी राष्ट्रीय शिविर 1 अगस्त से होगा बहाल, इसमें हिस्सा लेना अनिवार्य