• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jemima Rodrigues, Anuja Patil, Womens Cricket, India Team, T20 Cricket
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 सितम्बर 2018 (18:15 IST)

जेमिमा-अनुजा के अर्द्धशतक, भारत ने जीती सीरीज

जेमिमा-अनुजा के अर्द्धशतक, भारत ने जीती सीरीज - Jemima Rodrigues, Anuja Patil, Womens Cricket,  India Team, T20 Cricket
कोलम्बो। जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 52) और अनुजा पाटिल (नाबाद 54) के शानदार अर्द्धशतकों से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।
 
 
सीरीज का दूसरा मैच वर्षा से धुल गया था जबकि भारत ने पहला और तीसरा मैच जीता था। चौथे मैच में बारिश के कारण ओवरों की संख्या घटाकर 17-17 ओवर कर दी गई। भारतीय टीम ने श्रीलंका को पांच विकेट पर 134 रन पर रोकने के बाद 15.4 ओवर में तीन विकेट पर 137 रन बनाकर मैच जीत लिया। 
 
जेमिमा ने सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया। उन्होंने मात्र 37 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 52 रन की शानदार पारी खेली। 
 
स्मृति मंधाना (5), मिताली राज (11) और तानिया भाटिया (5) के विकेट 41 रन तक गिर जाने के बाद जेमिमा ने अनुजा (नाबाद 54) के साथ चौथे विकेट के लिए 96 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की। अनुजा ने 42 गेंदों पर नाबाद 54 रन में सात चौके लगाए। 
 
इससे पहले श्रीलंका की पारी में ओपनर यशोदा मेंडिस ने 19, कप्तान चामरी अटापट्टू ने 31, शशिकला सिरिवर्धने ने 40 और नीलाक्षी डी सिल्वा ने 15 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से अनुजा पाटिल ने 36 रन पर तीन विकेट लिए।