• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. James Anderson becomes first player to register hundredth appearance in Test at home
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 अगस्त 2022 (11:14 IST)

100 नाबाद! मैनचेस्टर के मैदान पर ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने जेम्स एंडरसन

James anderson
मैनचेस्टर: इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने गुरुवार को टेस्ट इतिहास में घरेलू सरजमीं पर 100 टेस्ट मैच खेलने वाला पहला खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया।

उन्होंने यह उपलब्धि मैनचेस्टर में दक्षिण अफ्रीका के साथ दूसरा टेस्ट खेलकर हासिल की। इससे पहले 72 खिलाड़ियों ने अपने करियर में 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि हासिल की है, मगर कोई भी 100 टेस्ट मैच अपने देश के मैदान में नहीं खेल सका है। सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं लेकिन उन्होंने भी भारत में सिर्फ 94 टेस्ट खेले हैं और वह सूची में एंडरसन के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

एंडरसन के साथी गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रांड घरेलू मैदान पर 91 टेस्ट खेल कर चौथे और इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी एलस्टर कुक 89 टेस्ट खेलकर पांचवे स्थान पर हैं। कुल मिला कर एंडरसन 174 टेस्ट खेल कर तेंदुलकर के पीछे बने हुये हैं। उनके अलावा कुक और ब्रांड ही इंग्लैंड के ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने करियर में 150 से अधिक टेस्ट खेले हैं।

एंडरसन ने घर पर अपने 100वें टेस्ट मैच में शानदार शुरुआत की और उन्होंने अपने पांचवें ओवर में मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज सरेल इरवी को विकेट के पीछे आउट कर दिया। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम पर एंडरसन हालांकि कभी भी एक पारी में पांच विकेट नहीं ले सके हैं।

एंडरसन ने ब्रॉड के साथ मिलकर अफ्रीका को 151 रनों पर समेटा

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड ने तीन तीन विकेट झटककर गुरूवार को यहां दूसरे टेस्ट के पहले दिन चाय तक दक्षिण अफ्रीका को 151 रन पर समेटने में मदद की।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और 92 रन तक सात विकेट गंवा दिये थे जिससे वह और भी कम स्कोर पर सिमट सकती थी।

लेकिन कागिसो रबाडा की 36 रन की पारी ने उसे सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की। वह आउट होने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे जिससे टीम 53.2 ओवर सिमट गयी।एंडरसन (40 साल) ने 32 रन देकर तीन विकेट झटके जिससे उनका राष्ट्रीय रिकॉर्ड 661 विकेट का हो गया है।
ये भी पढ़ें
इन 5 पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर होगी नजर, भारत को रहना होगा चौकस