• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Iyer to prove his fitness, Surya his worth during WC dress rehearsal
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 सितम्बर 2023 (15:40 IST)

INDvsAUS विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम कॉम्बिनेशन जमाने का आखिरी मौका भारत के पास

INDvsAUS विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम कॉम्बिनेशन जमाने का आखिरी मौका भारत के पास - Iyer to prove his fitness, Surya his worth during WC dress rehearsal
अगले महीने शुरू हो रहे ODI World Cup विश्व कप से ठीक पहले ‘ड्रेस रिहर्सल ’ मानी जा रही आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की विश्व श्रृंखला INDvsAUS में श्रेयस अय्यर को अपनी मैच फिटनेस साबित करनी होगी जबकि सूर्यकुमार यादव को एक दिवसीय क्रिकेट में अपना रिकॉर्ड दुरूस्त करना होगा।भारतीय बल्लेबाजी के स्तंभ कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा स्पिनर कुलदीप यादव और हरफनमौला हार्दिक पंड्या पहले दो मैच नहीं खेलेंगे। ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ के पास बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का सुनहरा मौका है।

मुंबई के दोनों बल्लेबाज सूर्यकुमार और श्रेयस अपनी अपनी चुनौतियो का सामना कर रहे हैं ताकि अपने कैरियर के सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का हिस्सा बन सकें।28 वर्ष के अय्यर ने पिछले छह महीने में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है। स्ट्रेट फ्रेक्चर की सर्जरी कराने के बाद लौटे अय्यर एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कमर में जकड़न के कारण फिर बाहर हो गए जिससे उनकी फिटनेस पर सवाल उठ रहे हैं।

चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर ने कहा है कि अय्यर तीनों मैच खेल सकते हैं लेकिन यह देखना होगा कि अगले पांच दिन में तीन मैचों के दौरान क्या वह पूरे 100 ओवर खेल पायेंगे। भारत को विश्व कप में बीच के ओवरो में स्पिनरों को खेलने के लिये अय्यर की जरूरत है।

सूर्यकुमार टी20 में नंबर एक बल्लेबाज भले ही हों लेकिन वनडे में उस फॉर्म को दोहरा नहीं सके हैं । अब तक 27 वनडे खेलने वाले सूर्य का औसत 25 है जो उनकी काबिलियत की बानगी नहीं देता। उन्हें विश्व कप के लिये प्रारंभिक टीम में रखा गया है और अब उन्हें चयनकर्ताओं के भरोसे पर खरा उतरना होगा।

स्पिनर अक्षर पटे के चोटिल होने से 37 वर्ष के रविचंद्रन अश्विन के लिये दरवाजा खुला है। अक्षर समय रहते ठीक नहीं होते तो अश्विन अपने कैरियर का तीसरा और आखिरी विश्व कप खेल सकते हैं।दो सप्ताह पहले ही टीम प्रबंधन उनके बारे में सोच भी नहीं रहा था लेकिन अब टीम में जगह बनाने के लिये उनके और वॉशिंगटन सुंदर के बीच मुकाबला है। सूत्रों की मानें तो आगामी तीन मैचों में अच्छा नहीं खेलने पर भी अश्विन को सुंदर पर तरजीह मिल सकती है। डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ से अश्विन की जंग रोचक हो सकती है।

कुलदीप यादव और पंड्या की गैर मौजूदगी में अश्विन और सुंदर दोनों के पास अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका होगा। वैसे अगर अक्षर फिट हो जाते हैं तो टीम प्रबंधन उन्हें ही चुनेगा।रोहित के नहीं खेलने पर ईशान किशन और शुभमन गिल पारी की शुरूआत कर सकते हैं। अय्यर को कोहली की जगह उतारा जायेगा।

एशियाई खेलों में भाग ले रही भारतीय टीम के कप्तान रूतुराज गायकवाड़ को कवर के तौर पर रखा गया है और दूसरे मैच के बाद वह हांगझोउ रवाना हो जायेंगे।भारत ने अपने किसी भी तेज गेंदबाज को आराम नहीं दिया है लेकिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को तीन में से एक मैच में आराम दिया जा सकता है।

दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका से हाल ही में श्रृंखला 2 . 3 से हारने के बावजूद आस्ट्रेलियाई टीम बेहतरीन प्रतिद्वंद्वी है। उसने भारत में मार्च में पिछली वनडे श्रृंखला जीती थी। विश्व कप में दोनों टीमों का सामना आठ अक्टूबर को होना है।ट्रेविस हेड की चोट से मार्नस लाबुशेन को मौका मिला है जिसे वह भुनाना चाहेंगे। भारत की सपाट पिचों पर हालांकि आस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के लिये असल चुनौती होगी।(भाषा)

टीमें :

भारत : केएल राहुल (कप्तान), रविंद्र जडेजा, रूतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

आस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कारी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, एडम जाम्पा, मार्कस स्टेाइनिस, मिचेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, जोश हेजलवुड, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट।

मैच का समय : दोपहर 1 . 30 से।
ये भी पढ़ें
विश्वकप 1999 से बाहर होने वाली ऑस्ट्रेलिया ने की गजब की वापसी, जीता दूसरी बार खिताब