• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian Women's Cricket Team
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017 (18:36 IST)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम चौथे नंबर पर कायम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम चौथे नंबर पर कायम - Indian Women's Cricket Team
दुबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से मंगलवार को जारी वार्षिक टीम रैंकिंग में चौथे स्थान पर बनी हुई है। 
         
ताजा विश्व रैंकिंग में टीम को तीन अंकों का फायदा हुआ है और वह कुल 116 रेटिंग अंकों के साथ चौथे नंबर पर कायम है। इस वर्ष जुलाई में आईसीसी महिला विश्वकप के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम ने तीसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड से रेटिंग अंकों का फासला कम किया है।
         
विश्व चैंपियन इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को अपदस्थ कर शीर्ष पर पहुंच गई है। दोनों टीमों के 128 रेटिंग अंक हैं लेकिन दशमलव के बाद की गणना के आधार पर इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया से आगे है। 
 
न्यूजीलैंड 118 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर है। इसके अलावा वेस्टइंडीज पांचवें, दक्षिण अफ्रीका छठे, पाकिस्तान सातवें, श्रीलंका आठवें, बांग्लादेश नौंवें और आयरलैंड 10वें स्थान पर है। 
         
भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने रैंकिंग आने के बाद कहा, अब टीम का लक्ष्य रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचना है। यह रेटिंग अंक अहम है और यह कम नहीं है। 
 
मिताली ने कहा कि ऐसा पिछले एक साल में हमारे शानदार प्रदर्शन के कारण हुआ है, जिसमें विश्वकप भी शामिल है। रैंकिंग में हम अब न्यूजीलैंड के करीब पहुंच गए हैं और हमारा अगला लक्ष्य तीसरे स्थान पर आना है। (वार्ता)  
ये भी पढ़ें
46 साल के ब्रैड हॉग नहीं लेंगे संन्यास