• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian Cricket Women's Cricket Indian Women's Team
Written By
Last Modified: मुंबई , रविवार, 25 मार्च 2018 (19:37 IST)

इंग्लैंड से भारत को मिली सात विकेट से हार

इंग्लैंड से भारत को मिली सात विकेट से हार - Indian Cricket Women's Cricket Indian Women's Team
मुंबई। स्मृति मंधाना (76) और मिताली राज (53) के अर्द्धशतकों के बावजूद भारतीय महिला टीम को त्रिकोणीय ट्वेंटी- 20 सीरीज में रविवार को इंग्लैंड के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम की सीरीज में यह लगातार दूसरी हार है।

इससे पहले उसे ऑस्ट्रेलिया ने छ: विकेट से हराया था। भारतीय टीम इस त्रिकोणीय सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया से तीन मैचों की वन-डे सीरीज में 0-3 से हारी थी जबकि भारत ए टीम को इंग्लैंड ने दो अभ्यास मैचों में पराजित किया था। दूसरी तरफ इंग्लैंड की यह लगातार दूसरी जीत है।

इंग्लैंड ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से पीटा था। भारतीय टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 198 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बावजूद उसका बचाव नहीं कर पाई और इंग्लैंड ने डेनियल वाइट की 124 रन की शतकीय पारी के दम पर 18.4 ओवर में 3 विकेट पर 199 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया।

वाइट ने मात्र 64 गेंदों पर 15 चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए 124 रन की तूफानी पारी खेली और अकेले अपने दम पर भारतीय गेंदबाजी को ध्वस्त कर दिया। वाइट जब 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुईं तब इंग्लैंड का स्कोर 183 रन पहुंच चुका था और जीत ज्यादा दूर नहीं थी।

टैमी ब्यूमोंट ने 35 और नताली शिवर ने नाबाद 12 रन बनाए। दीप्ति शर्मा ने 36 रन पर दो विकेट लिए। इससे पहले भारत की पारी में स्मृति ने 40 गेंदों में 12 चौके और दो छक्के उड़ाते हुए 76 रन और मिताली ने 43 गेंदों में  सात चौकों की मदद से 53 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 12.5 ओवर में 129 रन की शानदार साझेदारी की। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 और पूजा वस्त्रकर ने नाबाद 22 रन बनाए। भारतीय टीम 198 रन बनाने के बावजूद उसका बचाव नहीं कर पाई।
 
कप्तान बोली- गेंदबाजी में सुधार की जरूरत : हरमनप्रीत ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर आप पहली पारी को देखो तो विकेट बल्लेबाजी के लिए इतना आसान नहीं था, लेकिन जिस तरह से मिताली दीदी और स्मृति ने बल्लेबाजी की, वो शानदार है। मैं जानती हूं कि गेंदबाजी विभाग में हम सुधार नहीं कर रहे हैं, हमें सुधार की जरूरत है और हम निश्चित रूप से सुधार करेंगे।

उन्होंने कहा कि अगर विकेट अच्छा है तो भी हमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने के लिए उतनी काबिलियत चाहिए, हम सिर्फ विकेट पर निर्भर नहीं हो सकते। हमें मैदान पर कुछ करने के लिए हमेशा प्रयास की जरूरत होती है, पर कम से कम हम बल्लेबाजी इकाई के तौर पर ऐसा प्रदर्शन कर रहे हैं।

भारतीय महिला टीम की यह लगातार दूसरी हार है। इंग्लैंड ने डेनियली वाट की 124 रनों की आक्रामक पारी की बदौलत 4 विकेट पर 198 रन के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए इसे महज 18.4 ओवर में हासिल कर लिया। हरमनप्रीत ने कहा कि मेजबानों ने डॉट बॉल की कमी के कारण मैच गंवा दिया। उन्होंने कहा कि आज हारने का केवल एक ही कारण है कि हमने डॉट गेंद नहीं फेंकी। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
वेट्टल ने हैमिल्टन को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ग्रांप्री जीती