गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India west Indies ODI match preview
Written By
Last Modified: नार्थ साउंड , शनिवार, 1 जुलाई 2017 (14:24 IST)

वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला जीतने उतरेगा भारत

वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला जीतने उतरेगा भारत - India west Indies ODI match preview
नार्थ साउंड। श्रृंखला में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन से आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम रविवार को यहां चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को हराकर पांच मैचों की श्रृंखला अपने नाम करने के इरादे के साथ उतरेगी।
 
दूसरे और तीसरे मैचों में आसान जीत के बाद विराट कोहली की अगुआई वाली टीम को इस मैच में भी जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद टीम वेस्टइंडीज का सफाया करने की ओर बढ़ रही है।
 
भारत ने अब तक दो मैचों में क्रमश: 105 और 93 रन से जीत दर्ज की है जो श्रृंखला में टीम इंडिया के दबदबे को दर्शाता है। वेस्टइंडीज की टीम प्रभावी प्रदर्शन करने में नाकाम रही है और अब तक भारत के खिलाफ संघर्ष करती हुई नजर आई है।
 
वेस्टइंडीज के स्तर को देखते हुए 4-0 की जीत भी कोहली की टीम को काफी वाहवाही नहीं दिलाएगी लेकिन इससे वह गैरजरूरी विवाद हालांकि कुछ हद तक शांत होगा जो राष्ट्रीय मुख्य कोच अनिल कुंबले के अचानक इस्तीफा देने में कप्तान की कथित भूमिका से जुड़ा है।
 
भारत के प्रदर्शन का सर्वश्रेष्ठ हिस्सा यह रहा है कि टीम ने सभी विभागों में प्रभावी प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजों ने प्रभावी प्रदर्शन किया है जबकि गेंदबाजों में भी अनुशासन देखने को मिला है।
 
अजिंक्य रहाणे ने 62, 103 और 72 रन की पारियां खेलकर मौके का पूरा फायदा उठाया है। बेहतरीन फार्म में चल रहे शिखर धवन हालांकि तीसरे मैच में नाकाम रहे लेकिन अब तक उन्होंने प्रभावित किया है।
 
कोहली के प्रदर्शन में हर बार की तरह निरंतरता है जबकि तीसरे मैच में मध्यक््रम को भी अपने हाथ दिखाने का मौका मिला।
 
धवन और कोहली के जल्द पैवेलियन लौटने के बाद कुछ दबाव था लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 78 रन की पारी के दौरान एंकर की भूमिका निभाई। युवराज सिंह के पास बड़ी पारी खेलने का मौका था लेकिन 39 रन की पारी से उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा होगा। केदार जाधव ने भी मौके का फायदा उठाते हुए 26 गेंद में नाबाद 40 रन की पारी खेली जिससे भारत मुश्किल पिच पर 250 रन के स्कोर को पार करने में सफल रहा।
 
टीम इंडिया अधिकांश समय हावी रही जबकि जेसन होल्डर की अगुआई वाली टीम के पास भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों का कोई जवाब नहीं था। भारत के 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 38.1 ओवर में 158 रन पर ढेर हो गई।
 
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव में प्रत्येक मैच के साथ सुधार हो रहा है और इससे रविंद्र जडेजा की चिंता बढ़ गई होगी क्योंकि उत्तर प्रदेश के स्पिनर के पास राजकोट के आलराउंडर की तुलना में अधिक विविधता है।
 
रविचंद्रन अश्विन ने 28 रन पर तीन विकेट चटकाकर फार्म में वापसी की और इस दौरान एकदिवसीय क्रिकेट में 150 विकेट भी पूरे किए। यह देखना होगा कि कोहली अंतिम एकादश में बदलाव करके मध्यक््रम में दिनेश कातर्कि या रिषभ पंत और गेंदबाजी में मोहम्मद शमी को मौका देते हैं या नहीं।
 
टीमें इस प्रकार हैं: भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हादर्कि पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, कुलदीप यादव, रिषभ पंत, दिनेश कातर्कि, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा।
 
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील अंबरीश, देवेंद्र बिशू, रोस्टन चेज, मिगुएल कमिंस, काइल होप, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, एविन लुईस, जेसन मोहम्मद, एश्ले नर्स, रोवमैन पावेल और केसरिक विलियम्स। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आईसीसी महिला विश्व कप में भारत का सामना पाकिस्तान से