गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India Vs West Indies Live Score
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : गुरुवार, 12 दिसंबर 2019 (00:27 IST)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी20 मैच के हाईलाइट्‍स

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी20 मैच के हाईलाइट्‍स - India Vs West Indies Live Score
मुंबई। टीम इंडिया ने आज वेस्टइंडीज को तीसरे और निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 69 रनों से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली। केएल राहुल के 91, विराट कोहली 29 गेंदों पर 70 और रोहित शर्मा के 34 गेंदों पर 71 रनों की तेज पारियों की बदौलत 3 विकेट खोकर 240 रन का स्कोर खड़ा किया लेकिन वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 173 रन ही बना सकी। मैच के हाईलाइट्‍स...
 

भारत ने वेस्टइंडीज को 67 रनों से हराकर टी20 सीरीज 2-1 से जीती
भारत ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 240 रन बनाए थे
वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 173 रन ही बना सकी
भारत की ओर से शमी, भुवनेश्वर, चाहर, कुलदीप ने 2-2 विकेट लिए
 
वेस्टइंडीज का आठवां विकेट आउट
पियरे को चाहर ने अपना शिकार बनाया
19.2 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 169/8

वेस्टइंडीज ने सातवां विकेट गंवाया
मोहम्मद शमी ने हैडन वॉल्श के 11 रन पर डंडे बिखेरे
16.5 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 152/7 

कप्तान कीरोन पोलार्ड आउट, वेस्टइंडीज हार की ओर 
पोलार्ड को अतिरिक्त खिलाड़ी जडेजा ने भुवनेश्वर की गेंद पर लपका
पोलार्ड ने 39 गेंदों में 5 चौकों व 6 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए
15 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 141/6 

14 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 124/5 
कप्तान पोलार्ड 53 और वॉल्श 2 रन पर नाबाद
 
वेस्टइंडीज मुश्किल में, पांचवां विकेट गिरा
कुलदीप यादव ने मैच का अपना दूसरा विकेट लिया
कुलदीप की गेंद पर छक्का लगाने गए होल्डर 8 रन पर कैच आउट
होल्डर का कैच अतिरिक्त खिलाड़ी मनीष पांडे ने लपका 
वेस्टइंडीज टीम के 5 बल्लेबाज सस्ते में आउट, लक्ष्य 241 रन बहुत दूर 
 
वेस्टइंडीज का चौथा विकेट आउट
कुलदीप यादव ने हेटमायर को अपनी स्पिन के जाल में उलझाया
छक्का लगाने के प्रयास में हेटमायर का कैच सीमा रेखा पर केएल राहुल ने लपका 
हेटमायर ने 24 गेंद पर 41 रनों की पारी खेली 
9.3 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 91/4 
 
8 ओवर में वेस्टइंडीज  का स्कोर 68/3 
हेटमायर 27 और पोलार्ड 23 रन पर नाबाद 
 
4 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 19/3 
पोलार्ड 0 और हेटमायर 2 रन पर नाबाद 
 
वेस्टइंडीज की हालत खस्ता, तीसरा विकेट गिरा
राहुल चाहर ने निकालस पूरन को 0 पर आउट किया
3.1 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 17/3 
 
वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट आउट
सिमंस को 7 रन पर शमी ने श्रेयस अय्यर के हाथों झिलवाया
3 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 17/2 
 
दूसरे ही ओवर में वेस्टइंडीज को पहला झटका
ब्रेंडन किंग केवल 5 रन बनाकर आउट 
भुवनेश्वर की गेंद पर किंग को राहुल ने लपका
1.5 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 12/1 
भारत ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर बनाए 240 रन
वेस्टइंडीज को जीत के लिए मिला 241 रनों का लक्ष्य
विराट कोहली 29 गेंद पर 70 रन पर नाबाद 
विराट ने 4 चौके और 7 छक्के लगाकर दर्शकों का दिल जीता
श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले नाबाद रहे
 
वानखेड़े स्टेडियम पर सबसे बड़ा स्कोर 240 रन
इस मैदान पर इससे पहले 230 का उच्चतम स्कोर था
इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करके 230 रन बनाए थे
द. अफ्रीका ने 229 रन का सबसे स्कोर खड़ा किया था
 
भारत का तीसरा विकेट आउट 
केएल राहुल 9 रन से शतक चूके 
राहुल को कॉटरेल की गेंद पर पूरन ने लपका
केएल राहुल ने 56 गेंदों पर 91 रन बनाए 
राहुल ने अपनी पारी में 9 चौके और 4 छक्के जड़े
19 ओवर के भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 231 रन
राहुल 90 और विराट कोहली 63 रन पर नाबाद 
विराट कोहली का तूफानी अर्धशतक
विराट ने 21 गेंद पर बनाए 50 रन 
भारतीय कप्तान ने 3 चौके और 5 छक्के उड़ाए
 
18 ओवर में भारत का स्कोर 204/2 
केएल राहुल 90 और विराट कोहली 38 रन 
14 ओवर का खेल पूरा, भारत का स्कोर 151/2 
केएल राहुल 68 और विराट कोहली 8 रन पर नाबाद
 
भारत का दूसरा विकेट गिरा, पंत आउट
ऋषभ पंत को पोलार्ड ने खाता खोलने के पहले शिकार बनाया
पंत का कैच होल्डर ने लपका 
12.2 ओवर में भारत का स्कोर 138/2 
 
12 ओवर में भारत का स्कोर 136/1 
केएल राहुल 63 और ऋषभ पंत 1 रन पर नाबाद
 
भारत को पहला झटका, रोहित आउट
रोहित को विलियम्स की गेंद पर वॉल्श ने लपका
रोहित ने 34 गेंद पर 6 चौके, 5 छक्के की मदद से ठोंके 71 रन 
11.4 ओवर में भारत का स्कोर 135/1 
 
10 ओवर में भारत ने बिना किसी नुकसान के 116 रन बनाए
रोहित शर्मा 29 गेंद पर 63 और राहुल 31 गेंद पर 51 रन पर नाबाद 

8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 102/0
रोहित शर्मा 55 और केएल राहुल 38 रन पर नाबाद 
 
रोहित ने 23 गेंदों पर पूरा किया अर्धशतक
रोहित शर्मा ने 23 गेंदों पर बनाए 51 रन 
रो‍हित ने 4 चौके और 4 छक्के उड़ाए
 
6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 72/0
केएल राहुल 38 और रोहित शर्मा 34 पर नाबाद 
 
एविन लुईस ने हैरतअंगेज तरीके से छक्के को रोका 
पियर्स की गेंद पर रोहित शर्मा ने गगनभेदी छक्का उड़ाया
लुईस ने सीमा रेखा पर दौड़ते हुए लंबा जंप लगाकर एक हाथ से कैच लपका
कैच लपकने के बाद लुईस खुद पर नियंत्रण नहीं रख सके और बाहर निकल गए
लुईस ने सीमा रेखा पार करने के पहले गेंद अंदर ही उछाल दी
इस तरह पांचवें ओवर में रोहित को 29 रन पर जीवनदान मिला   
 
4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 44/0
केएल राहुल 12 गेंदों पर 23 रन पर नाबाद 
रोहित शर्मा 12 गेंदों पर 21 रन पर नाबाद 
 
2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 14/0
केएल राहुल 8 और रोहित शर्मा 6 रन पर नाबाद
वानखेड़े की पिच पर गेंद की असमान उछाल
 
निर्णायक टी20 मैच में विराट कोहली ने 2 बदलाव किए  
रवीन्द्र जडेजा की जगह शमी और युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को मौका
विराट ने टीम की गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए चेंज किए
 
कीरोन पोलार्ड ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया
दूसरे टी20 मैच को वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीता था 
वेस्टइंडीज ने तिरुअनंतपुरम मैच जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी sh
 
विराट कोहली के पास आज एक और रिकॉर्ड स्थापित करने का मौका 
विराट टी-20 मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर
कप्तान विराट कोहली आज तोड़ सकते हैं अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी का रिकॉर्ड
नबी और विराट 12-12 बार मैन ऑफ द मैच के खिताब की बराबरी पर हैं
बुधवार को विराट मैन ऑफ द मैच रहते हैं तो वे नबी को पीछे छोड़ देंगे
 
भारत की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, दीपक चाहर और मोहम्मद शमी।
 
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन : लेंडल सिमंस, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, खैरा पियरे, हेडन वॉल्श, शेल्डन कॉटरेल और केसरिक विलियम्स।
ये भी पढ़ें
इस बल्लेबाज ने पदार्पण मैच में ठोंका दोहरा शतक, दर्शक बोले मिल गया नया 'सहवाग' |