मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India vs Pakistan to take on each other before T20 World Cup kicks off
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 27 मार्च 2024 (17:55 IST)

T20I World Cup से पहले 21 जुलाई को होगा INDvsPAK का T20I मुकाबला

ACC ने महिला एशिया कप का कार्यक्रम किया जारी

INDvsPAK
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने मंगलवार को महिला टी-20 एशिया कप का कार्यक्रम जारी कर दिया है।श्रीलंका के दांबुला में 19 जुलाई से महिला टी-20 एशिया कप 2024 टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। टूर्नामेंट 28 जुलाई तक चलेगा। इस बार श्रीलंका की महिला टीम एशिया कप में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। पिछले वर्ष इस टूर्नामेंट में सात टीमों ने हिस्सा लिया था।

महिला टी-20 एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बंगलादेश, संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया, नेपाल और थाईलैंड की टीमें हिस्सा लेंगी। कार्यक्रम के अनुसार 26 जुलाई को दोनों सेमीफाइनल खेले जायेंगे। वहीं फाइनल मुकाबला 28 जुलाई को होगा।

उल्लेखनीय है कि संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया, नेपाल और थाईलैंड की टीमों ने महिला प्रीमियर कप 2024 के सेमीफाइन में पहुंचकर महिला टी-20 एशिया कप 2024 के लिए क्वालिफाई किया है।टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच 21 जुलाई मुकाबला खेला जायेगा। टूर्नामेंट कुल 28 जुलाई तक कुल 14 मैच खेलें जायेंगे।(एजेंसी)


ये भी पढ़ें
रॉयल्स के खिलाफ सत्र की पहली जीत दर्ज करने उतरेगी दिल्ली, नजरें पंत पर