• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India vs Pakistan can be watched free of cost sitting in the stadium
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 17 जुलाई 2024 (13:35 IST)

INDvsPAK का मैच स्टेडियम में जाकर मुफ्त देख सकेंगे क्रिकेट फैंस

SLC ने महिला एशिया कप में जनता के लिए मुफ्त प्रवेश की घोषणा की

INDvsPAK का मैच स्टेडियम में जाकर मुफ्त देख सकेंगे क्रिकेट फैंस - India vs Pakistan can be watched free of cost sitting in the stadium
श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने शुक्रवार से दाम्बुला में शुरू हो रहे महिला एशिया कप के दौरान जनता के लिए मुफ्त प्रवेश की घोषणा की।एसएलसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

टूर्नामेंट में आठ टीमें - भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, मेजबान श्रीलंका, थाईलैंड, यूएई, नेपाल और मलेशिया - रनगिरी दाम्बुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खिताब के लिए भिड़ेंगी।

एसएलसी ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘महिला एशिया कप 2024 आ गया है और प्रवेश निःशुल्क है!’’टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे जिनमें दो सेमीफाइनल और फाइनल शामिल हैं।भारत शुक्रवार को अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।

भारतीय महिला टीम एशिया कप के लिए श्रीलंका पहुंची

भारतीय महिला क्रिकेट टीम 19 जुलाई से दाम्बुला में होने वाले एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने के लिए मंगलवार को यहां पहुंची।श्रीलंका क्रिकेट ने भारत और बांग्लादेश की टीमों के आगमन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं।

भारत को ग्रुप ए में रखा गया है और उसका पहला मैच 19 जुलाई को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। इसी दिन इस ग्रुप की दो अन्य टीमों संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल के बीच भी मैच खेला जाएगा।

मेजबान श्रीलंका, मलेशिया, थाईलैंड और बांग्लादेश को ग्रुप बी में रखा गया है।बांग्लादेश में अक्टूबर में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए यह टूर्नामेंट महत्वपूर्ण है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
क्या ओलंपिक में पदक जीतने का सिलसिला जारी रख पाएंगे भारतीय पहलवान?