भारत बनाम न्यूजीलैंड : पहले दिन का मैच धुला, न्यूजीलैंड टीम के सामने एक महीने बाद दूसरी बार वही मंजर
भारत बनाम न्यूजीलैंड बेंगलुरु मैच : भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का गेम बारिश के कारण रद्द हो गया है। बेंगलुरु में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से सुबह से ही एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर कवर थे। बारिश की वजह से टॉस तक नहीं हो पाया। नियमित अंतराल पर अंपायरों और ग्राउंड स्टाफ ने निरिक्षण भी किया लेकिन बारिश लगातार होती रही। टी ब्रेक से ठीक पहले बारिश रुकी थी और फील्ड से कवर भी हटाए गए थे, लेकिन टी ब्रेक दौरान फिर बरसात होने लगी। इसी के साथ खेल के शुरू होने की उमीदें भी खत्म हुई और अंपायर ने खेल को रद्द करने का फैसला किया।
खराब मौसम के बावजूद मैदान पर काफी तादाद में दर्शक जमा थे। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इंडोर अभ्यास करते देखकर दर्शक काफी रोमांचित भी हो गए
दूसरे दिन भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
दूसरे दिन इस वक्त होगा टॉस
पहले दिन 9 बजे टॉस होना था और 9.30 बजे से मैच शुरू होना था लेकिन बारिश के देवता मेहरबान नहीं रहे और खेल धूल गया। खेल रद्द होने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि दूसरे दिन का खेल 9.15 बजे से शुरू होगा और 8.45 पर टॉस होगा।
न्यूजीलैंड के दुःख नहीं हो रहे खत्म
पिछली बार सितम्बर में जब न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रेटर नॉएडा में एक मात्र टेस्ट खेलने आई थी तब भी बिना कोई गेंद फेंके गीली आउटफील्ड और ख़राब सुविधाओं के कारण टेस्ट मैच रद्द हुआ था और दोनों टीमों को वापस जाना पड़ा था। उसके बाद न्यूजीलैंड टीम अब वापस लौटी है तो उनके सामने वही सब चीज़ें हैं।
हालांकि अफगानिस्तान के साथ जो मैच खेले जाना था वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं था लेकिन यह सीरीज उनके लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दृष्टि के बेहद महत्वपूर्ण है।
न्यूजीलैंड बुरी तरह श्रीलंका से सीरीज हार कर आ रही है और WTC Table में छठे स्थान पर हैं, वहीं भारत टॉप पर आराम से हुआ है और अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहता है।