• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट धर्मशाला की बजाय इंदौर में इसलिए किया गया शिफ्ट
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 फ़रवरी 2023 (13:52 IST)

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट धर्मशाला की बजाय इंदौर में इसलिए किया गया शिफ्ट

India vs Australia Third Test will be played at Indore instead of Dharmshala due to this reason | भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट धर्मशाला की बजाय इंदौर में इसलिए किया गया शिफ्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच जो कि हिमाचल के धर्मशाला में होना था अब इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होगा। आउटफील्ड मुद्दे के चलते बीसीसीआई तीसरे मैच के स्थान को बदलने का विचार कर रही थी। राजकोट और इंदौर दावेदार थे और आखिरकार इंदौर को चुना गया। अब ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। 
 
बीसीसीआई ने अपने इस निर्णय की घोषणा सोमवार, 13 फरवरी की सुबह को की, जिसमें कहा गया कि तीसरा मैच खराब आउटफील्ड परिस्थितियों के कारण धर्मशाला में नहीं खेला जा सकता।
 
बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज़ में इस बात की पुष्टि की और कहा "बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत के मास्टरकार्ड ऑस्ट्रेलिया दौरे का तीसरा टेस्ट, जो मूल रूप से 1 से 5 मार्च तक एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला में होने वाला था, अब होल्कर स्टेडियम, इंदौर में स्थानांतरित कर दिया गया है। धर्मशाला में सर्दी के कारण आउटफ़ील्ड में पर्याप्त घास घनत्व नहीं है और पूरी तरह से विकसित होने के लिए कुछ समय की आवश्यकता होगी।" 
 
धर्मशाला स्थित स्टेडियम दुनिया के कई खूबसूरत स्टेडियमों में से एक है। क्रिकेट प्रेमियों का इस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जैसे मजेदार टेस्ट मैच को देखने की इच्छा इस बार अधूरी ही रह जाएगी। धर्मशाला में भारत का आखरी अंतर्राष्ट्रीय मैच फरवरी 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला गया था। उसके बाद एसोसिएशन द्वारा मैदान में नया ड्रेनेज सिस्टम लगाने का फैसला किया गया और जमीन खोदी गई। मैदान पर अभी भी घास ठीक तरह से नहीं आई है और टेस्ट मैच पांच दिनों का होने की वजह से पर्याप्त घास न आने पर खिलाड़ी को फील्डिंग के दौरान चोट लग सकती है। यही वजह है कि बीसीसीआई ने मैच इंदौर शिफ्ट करने का फैंसला किया है।  
 
बीसीसीआई क्यूरेटर, तपोश चटर्जी ने पिच और आउटफील्ड का निरीक्षण करने के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम का दौरा कर बीसीसीआई को अपना अवलोकन बताया था। 
 
इंदौर में अब तक दो टेस्ट मैच हो चुके हैं। न्यूजीलैंड और बांग्ला देश के खिलाफ भारतीय टीम ने यहां टेस्ट मैच खेला है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच का आयोजन भी यहीं हुआ था। 
ये भी पढ़ें
WPL नीलामी में मंधाना 3.40 करोड़ में बिकीं, मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत को 1.80 करोड़ में खरीदा