गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India vs South Africa 3rd Test : सलामी जोड़ी के खराब प्रदर्शन के बाद रोहित-रहाणे ने संभाला मोर्चा
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 अक्टूबर 2019 (15:08 IST)

IndiavsSouth Africa 3rd Test : रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार शतक, चायकाल तक भारत का स्कोर 3 विकेट पर 205 रन

India-South Africa Test Match | India vs South Africa 3rd Test : सलामी जोड़ी के खराब प्रदर्शन के बाद रोहित-रहाणे ने संभाला मोर्चा
रांची। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में शनिवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहले दिन चाय तक रोहित शर्मा के शानदार शतक की मदद से 3 विकेट के नुकसान पर 205 रन बना लिए।
 
रोहित शर्मा ने इस सीरीज में अपना तीसरा शतक जड़ा। वे 108 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (74) के साथ अब तक चौथे विकेट की साझेदारी में 166 रन जोड़ चुके हैं। दोनों ने भारत को शुरुआती झटकों से उबारकर मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।


रोहित शर्मा ने विशाखापत्तनम में हुई सीरीज के पहले मैच की दोनों पारियों में शतक जमाया था। पहले दिन के दूसरे सत्र में भारत ने कोई विकेट नहीं गंवाया।
 
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले सत्र में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (10), चेतेश्वर पुजारा (0) और कप्तान विराट कोहली (12) के रूप में अपने 3 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए।
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश 'सुरक्षित हाथों' में : हेमा मालिनी