India vs England, 4th Test : लंच तक भारत ने 6 विकेट खोकर बनाए 329 रन
लंदन। तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स और स्पिनर मोईन अली ने भारत को चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन रविवार को यहां सुबह के सत्र में 2 करारे झटके देकर इंग्लैंड को बड़ा लक्ष्य देने की उसकी उम्मीदों को आघात पहुंचाया।
भारत ने लंच तक अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 329 रन बनाए हैं और उसे 230 रन की बढ़त हासिल हुई है। लंच के समय ऋषभ पंत 16 और शार्दुल ठाकुर 11 रन पर खेल रहे थे। वोक्स ने सुबह दो जबकि मोईन ने 1 विकेट लिया। भारत ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 290 रन बनाकर 99 रन की बढ़त ली थी।
भारत ने सुबह 3 विकेट पर 270 रन से आगे खेलना शुरू किया तथा पहले सत्र में तीन विकेट गंवाकर 59 रन जोड़े। जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन ने शुरू में कसी हुई गेंदबाजी की। रवींद्र जडेजा (59 गेंदों पर 17) ने रॉबिन्सन और कप्तान विराट कोहली (96 गेंदों पर 44) ने एंडरसन पर खूबसूरत कवर ड्राइव से चौका जड़कर लय में लौटने का प्रयास किया।
कोहली ने तय कर लिया था जो भी गेंद ओवर पिच होगी उसे वे ड्राइव करेंगे, लेकिन वोक्स ने गेंद थामते ही जडेजा को पगबाधा आउट कर दिया। वोक्स के इस ओवर में अजिंक्य रहाणे को भी पगबाधा आउट दे दिया गया था लेकिन डीआरएस में फैसला भारत के पक्ष में गया।
लेकिन रहाणे इसका फायदा नहीं उठा पाए और वोक्स के अगले ओवर में पगबाधा की अपील पर जब अंपायर की उंगली उठी तो डीआरएस की भी गुंजाइश नहीं थी। रहाणे खाता भी नहीं खोल पाये जिससे आखिरी टेस्ट मैच के लिये अंतिम एकादश में उनकी जगह खतरे में दिख रही है।
इससे कोहली के तेवर भी नरम पड़े। उनसे लंबी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह अर्धशतक भी पूरा नहीं कर पाए। जो रूट ने जल्द ही गेंद स्पिनर मोईन अली को थमा दी और उन्होंने पहले ओवर में कोहली का कीमती विकेट लिया। भारतीय कप्तान ने टर्न लेती गेंद पर स्लिप में आसान कैच दिया। भारत की बढ़त तब केवल 213 रन की थी।
भारतीय कोच रवि शास्त्री के कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के कारण उन्हें और सहयोगी स्टाफ के अन्य सदस्यों को पृथकवास पर भेज दिया गया है, जिससे टीम को उनका समर्थन नहीं मिला।(भाषा)