शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India does not need PCB to survive: Money
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 अप्रैल 2020 (21:41 IST)

PCB को वजूद बनाए रखने के लिए भारत की जरूरत नहीं : मनी

PCB को वजूद बनाए रखने के लिए भारत की जरूरत नहीं : मनी - India does not need PCB to survive: Money
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा है कि बोर्ड को राजस्व में भारी हानि हुई है लेकिन उसे अपना वजूद बनाए रखने और वित्तपोषण के लिए भारत की जरूरत नहीं है। 
 
बीसीसीआई को ‘विश्वास के काबिल नहीं’ बताते हुए मनी ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इतना मजबूत है कि भारत से द्विपक्षीय श्रृंखला खेले बिना बने रह सकता है। 
 
उन्होंने पीसीबी के मीडिया विभाग द्वारा जारी पॉडकास्ट में कहा, ‘मुझे पता है कि भारत खेलना ही नहीं चाहता। हमें उनके बिना ही योजना बनानी होगी। एक या दो बार हमारे साथ खेलने का वादा करके उसने ऐन मौके पर हाथ खींच लिए।’ 
 
मुंबई पर 2008 के आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पूर्ण द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है। 
 
मनी ने कहा, ‘हम उनके खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंटों और एशिया कप में खेल रहे हैं जो काफी है। हमारी दिलचस्पी क्रिकेट खेलने में हैं। हम सियासत और खेल को अलग रखना चाहते हैं।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई IPL की सबसे मजबूत टीम बनी : सुरेश रैना